बरेली: कच्ची शराब न बनने दें अधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री नितिन अग्रवाल ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अवैध मदिरा का निर्माण और बिक्री न हो। शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के साथ संलिप्त लोगों के साथ कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करें। देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर तथा मॉडल शॉप की दुकानों का औचक निरीक्षण …

बरेली, अमृत विचार। आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री नितिन अग्रवाल ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अवैध मदिरा का निर्माण और बिक्री न हो। शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के साथ संलिप्त लोगों के साथ कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करें। देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर तथा मॉडल शॉप की दुकानों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

कहा कि शराब की दुकानों पर स्टाक के बार कोड व क्यूआर कोड की सूक्ष्मता एवं सतर्कता पूर्वक नियमित जांच करें। सर्किट हाउस में शुक्रवार को बरेली तथा मुरादाबाद मंडल के आबकारी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए नितिन अग्रवाल ने उप आबकारी आयुक्त बरेली/मुरादाबाद मंडल राजेश कुमार सिन्हा को निर्देश दिए कि मंडल में कहीं भी कच्ची मदिरा का निर्माण न होने पाए।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची मदिरा के निर्माण के नाम पर जो मादक पदार्थ बेचा जाता है वह अत्यंत हानिकारक है, आबकारी विभाग इस पर ध्यान दे। कच्ची मदिरा से जनमानस को हानि नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मंडलीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि शासन जो लक्ष्य प्राप्त हुआ है, उसको शत प्रतिशत पूर्ण किया जाए।

हर माह का लक्ष्य निर्धारित किया जाए, जिससे अंतिम वर्ष तक अपने लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके। मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राज्य मार्गों पर स्थित संदिग्ध ढाबों, जहां अल्कोहल के टैंकर रुकते हैं और चालकों द्वारा अल्कोहल चोरी छिपे बेचने की संभावना रहती है। उन स्थानों की सघन एवं आकस्मिक जांच कराई जाए। कहा कि देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर तथा माडल शाप की फुटकर बिक्री की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल टीम भेजकर जांच कराई जाए। पुष्टि होने पर कार्रवाई भी की जाए।

ये भी पढ़ें-

बरेली: ड्राइविंग टेस्ट में अनाड़ी साबित हो रहे आवेदक

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति