महाराष्ट्र: ठाणे में 25 हजार रुपये मूल्य के नकली नोट बरामद, तीन गिरफ्तार

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 25 हजार रुपये मूल्य के नकली नोट बरामद किये। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कल्याण क्षेत्र में महात्मा फुले चौक …
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 25 हजार रुपये मूल्य के नकली नोट बरामद किये। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कल्याण क्षेत्र में महात्मा फुले चौक पुलिस थाने के कुछ कर्मी मंगलवार की रात को गश्त लगा रहे थे।
तभी उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग वहां बस स्टैंड के पास पहुंचकर किसी को नकली नोट देने वाले हैं। पुलिस ने मौके पर जाल बिछाकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया और 50 रुपये, 100 रुपये तथा 200 रुपये के नोट बरामद किये जिनका कुल अंकित मूल्य 25 हजार रुपये था।
अधिकारी ने कहा कि तीनों आरोपियों- रजनीश कुमार चौधरी, हर्षद खान और अर्जुन कुशवाह की उम्र 19 साल के आसपास है और वे कल्याण के कोलसेवाड़ी के निवासी हैं। आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है और पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उनके पास नकली नोट कहां से आए।
ये भी पढ़ें- गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में बीएसएफ की अस्थाई सीमा चौकियों का उद्घाटन किया