बिजनौर: नदी में नहाने गए छह युवक डूबे, चार की मौत, दो गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बिजनौर/ नगीना। ईद की नमाज पढ़कर कोटद्वार घूमने गए छह युवक खो नदी में डूब गए। इनमें से चार की मौत हो गई, जबकि दो युवकों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस और एसआरडीएफ की टीम ने चारों शव नदी से बाहर निकाले। मंगलवार को नगीना के आठ लोग ईद …

बिजनौर/ नगीना। ईद की नमाज पढ़कर कोटद्वार घूमने गए छह युवक खो नदी में डूब गए। इनमें से चार की मौत हो गई, जबकि दो युवकों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस और एसआरडीएफ की टीम ने चारों शव नदी से बाहर निकाले।

मंगलवार को नगीना के आठ लोग ईद की नमाज पढ़ने के बाद घूमने के लिए कोटद्वार गए थे। इस दौरान वह दुगड्डा मार्ग पर खो नदी में नहाने के लिए चले गए। पुलिस को दुर्गा मंदिर व आमसौड़ के बीच नदी में नहा रहे कुछ लोगों के डूबने की सूचना मिली।

मौके पर दुगड्डा पुलिस व कोतवाल विजय सिंह के नेतृत्व में पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर छह लोगों को गहरे पानी से बाहर निकाला। इस दौरान चार युवकों की मौत हो चुकी थी, जबकि दो को गंभीर हालत में कोटद्वार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

मृतकों की शिनाख्त नदीम (42), जेब (29), गुड्डू उर्फ सैफ (24) निवासी लाल सराय व गालिब (15) निवासी शेख सराय नगीना के रूप में हुई है। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। युवकों की मौत की सूचना पर परिवारों में कोहराम मच गया और ईद की खुशियां मातम में बदल गईं।

ये भी पढ़ें-

बरेली: रमजान की बरकत में ईद का तोहफा, हर घर छाई खुशियों की बहार

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल