अप्रैल में रिकॉर्ड 17.5 लाख AC बिके, 2022 में 90 लाख का आंकड़ा पार होने की उम्मीद- सिएमा 

अप्रैल में रिकॉर्ड 17.5 लाख AC बिके, 2022 में 90 लाख का आंकड़ा पार होने की उम्मीद- सिएमा 

नई दिल्ली। गर्मी की शुरुआत के साथ ही घरों में इस्तेमाल होने वाले एयर कंडीशनर (एसी) की बिक्री में जोरदार उछाल आया है। एसी कंपनियों को उम्मीद है कि इस साल उनकी बिक्री रिकॉर्ड 90 लाख इकाइयों पर पहुंच जाएगी। उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स एवं उपकरण विनिर्माता संघ (सिएमा) ने बताया कि अप्रैल में रिकॉर्ड 17.5 लाख …

नई दिल्ली। गर्मी की शुरुआत के साथ ही घरों में इस्तेमाल होने वाले एयर कंडीशनर (एसी) की बिक्री में जोरदार उछाल आया है। एसी कंपनियों को उम्मीद है कि इस साल उनकी बिक्री रिकॉर्ड 90 लाख इकाइयों पर पहुंच जाएगी। उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स एवं उपकरण विनिर्माता संघ (सिएमा) ने बताया कि अप्रैल में रिकॉर्ड 17.5 लाख एसी बिके हैं, जो इस महीने के लिए अब तक का उच्चतम स्तर है।

सिएमा के अध्यक्ष एरिक ब्रेगेंजा ने कहा कि कंट्रोलर और कम्प्रेसर जैसे घटकों की आपूर्ति में कमी के चलते अगले दो महीनों में कुछ उत्पादों की उपलब्धता बाधित हो सकती है। उन्होंने कहा कि खासतौर से कम ऊर्जा खपत वाले 5-स्टार श्रृंखला के उत्पादों की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है।

उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘उद्योग का अनुमान है कि अप्रैल, 2022 में आवासीय एसी (एयर कंडीशनर) की अनुमानित बिक्री लगभग 17.5 लाख इकाई रही। यह आंकड़ा अप्रैल, 2021 की तुलना में दोगुना है और अप्रैल, 2019 के मुकाबले 30-35 प्रतिशत अधिक है।’’ ब्रेगेंजा ने कहा कि बिक्री का आंकड़ा महामारी से पहले के मुकाबले आश्चर्यजनक वृद्धि को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि देश में जारी भीषण गर्मी के साथ ही अर्थव्यवस्था पूरी तरह खुल जाने से यह तेजी आई है। मई और जून में भी एयर कंडीशनर की मांग अच्छी रहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘भीषण गर्मी और पहले चार महीनों में बिक्री के रुझान के आधार पर इस साल एसी बाजार 85 लाख से 90 लाख इकाई के बीच रहने की उम्मीद है।’’

 

ताजा समाचार

भूकंप के झटकों से दहला पाकिस्तान, रिएक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई तीव्रता
Good News: सौर ऊर्जा से सशक्त होंगी ग्रामीण महिलाएं, UP सरकार 10 हजार पर्यावरण सखियों को करेगी प्रशिक्षित
50 हजार महिलाएं UP में बनेंगी 'रेशम सखी', मिलेगा रोजगार, जानें क्या है खास प्रोजेक्ट
रायबरेली: नहीं मिली एंबुलेंस तो घायल भाई को रिक्शे पर लादकर सीएचसी पहुंचा किशोर, वीडियो वायरल
MP में भीषण सड़क हादसा: वाहन के पलटने से चार लोगों की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल
CM योगी ने पूर्व राज्यपाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा- भारत माता के सपूत थे लालजी टंडन