अमरोहा: बलवाईयों को तितर-बितर करने के लिए दंगा नियंत्रण अभ्यास

अमरोहा: बलवाईयों को तितर-बितर करने के लिए दंगा नियंत्रण अभ्यास

अमरोहा, अमृत विचार। आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने को लेकर पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में दंगा नियंत्रण अभ्यास कराया गया। इस दौरान आगामी त्योहारों पर घटना होने पर किस तरह भीड़ को काबू किया जा सके और त्योहार को सकुशल संपन्न कराने को लेकर निर्देश दिए गए। रविवार को एसपी विनीत जायसवाल के नेतृत्व में …

अमरोहा, अमृत विचार। आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने को लेकर पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में दंगा नियंत्रण अभ्यास कराया गया। इस दौरान आगामी त्योहारों पर घटना होने पर किस तरह भीड़ को काबू किया जा सके और त्योहार को सकुशल संपन्न कराने को लेकर निर्देश दिए गए।

रविवार को एसपी विनीत जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस लाइन ग्राउंड पर दंगा नियंत्रण ड्रिल के प्रशिक्षण एवं अभ्यास का आयोजन किया गया। ड्रिल के दौरान पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न शस्त्रों एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन का परीक्षण किया। फोर्स को ब्रीफ करते हुए बताया कि सदैव मानसिक एवं शारीरिक रूप से तत्पर रहें। एसपी ने बताया कि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटने, भीड़ के एकत्रित होने अथवा किसी घटना विशेष के होने से उत्पन्न हुए रोष से लोगों के अवैधानिक रूप से एकत्रित होने तथा बलवा करने से उत्पन्न हुई स्थिति को नियन्त्रित करने तथा बलवाइयों को तितर-बितर करने के लिए एन्टी रायट ड्रिल का फोर्स द्वारा प्रयोग किया जाता है।

कहा कि आगामी त्योहारों पर सभी अधिकारी एवं कर्मचारी ड्यूटी में दंगा निरोधी उपकरणों से लैस होकर रहेंगे ताकि यदि कोई असामाजिक तत्व सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करता है तो पुलिस कार्रवाई कर सके। अभ्यास के दौरान पुलिसकर्मियों में से ही बलवाई बने लोगों (भीड़) को तितर बितर करने हेतु बलवा ड्रिल में कार्रवाई की गई। पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरण रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, टीयर स्मोक सेल, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध मे जानकारी दी गयी। अभ्यास के दौरान एएसपी चन्द्रप्रकाश शुक्ल, सभी सीओ, थाना प्रभारी अमरोहा नगर, देहात, डिडौली, नौगावां सादात मय पुलिस फोर्स के मौजूद रहे।

सैनिक सम्मेलन में एसपी ने पुलिसकर्मियों की समस्याओं का निस्तारण किया
अमरोहा। एसपी ने पुलिस लाइन में सैनिक सम्मेलन आयोजित कर पुलिसकर्मियों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही त्वरित निस्तारण करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। रविवार को एसपी विनीत जायसवाल ने पुलिस लाइन में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया। जिले के पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत और विभागीय समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया।

इससे पहले एसपी ने पुलिसकर्मियों से सीधा संवाद स्थापित कर एक-एक करके प्रत्येक पुलिसकर्मी की समस्याओं को सुना। फिर निस्तारण के लिए निर्देष दिए। एसपी ने उपस्थित पुलिसकर्मियों को पुलिस की कार्य प्रणाली, रहन-सहन, जनता के प्रति पुलिस के व्यवहार, कानून एवं शान्ति बनाये रखने के बारे में बताया। कहा कि आगामी त्यौहार ईद-उल-फितर आदि को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सभी पुलिसकर्मियों को गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता के साथ ड्यूटी करनी है। कहा कि महिला सम्बन्धी अपराधों के प्रति बेहद संवेदनशील रहते हुये त्वरित कार्रवाई करनी है।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा : भाजपा कार्यकर्ताओं को पढ़ाया संगठन मजबूत करने का पाठ