जौनपुर: विंध्याचल में स्नान करते समय गंगा में डूबे भाई-बहन की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के रहने वाले भाई बहन की विध्याचल में स्नान के दौरान गंगा नदी में डूबने से रविवार को मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार जौनपुर जिले के मछली शहर तहसील क्षेत्र के निवासी एक परिवार के लोग विंध्याचल में गंगा नदी पर स्थित परशुराम घाट पर स्नान कर रहे …

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के रहने वाले भाई बहन की विध्याचल में स्नान के दौरान गंगा नदी में डूबने से रविवार को मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार जौनपुर जिले के मछली शहर तहसील क्षेत्र के निवासी एक परिवार के लोग विंध्याचल में गंगा नदी पर स्थित परशुराम घाट पर स्नान कर रहे थे।

उसी समय भाई-बहन गहरे पानी में जाने से डूब गए। शोर मचाने पर स्थानीय मल्लाहों ने गंगा में कूदकर युवक को बाहर निकाला। उसे उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं गंगा नदी में उसकी बहन की तलाश अभी भी जारी है।

यह भी पढ़ें:-मिर्जापुर: विंध्याचल धाम क्षेत्र में नहीं थम रहा है दर्शनार्थियों के साथ मारपीट की घटनाएं

संबंधित समाचार