बरेली: स्मैक तस्कर से कंधा मिलाकर चलने वाले दरोगा लाइन हाजिर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। एक तरफ पुलिस अफसर स्मैक तस्करों को जमीदोज करने के लिए मेहनत कर रहे हैं। वहीं विवेचक उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो गए हैं। ऐसे ही एक दरोगा ने तस्कर की न तो पीसीआर (पुलिस कस्टडी रिमांड) के लिए आवेदन किया न ही उसके वारंट के लिए प्रयास किए। …

बरेली, अमृत विचार। एक तरफ पुलिस अफसर स्मैक तस्करों को जमीदोज करने के लिए मेहनत कर रहे हैं। वहीं विवेचक उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो गए हैं। ऐसे ही एक दरोगा ने तस्कर की न तो पीसीआर (पुलिस कस्टडी रिमांड) के लिए आवेदन किया न ही उसके वारंट के लिए प्रयास किए।

बाद में दबाव में उसने पीसीआर तो ली लेकिन समय पूरा होने पर तस्कर को जेल भेज दिया। अमृत विचार ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था कि कि पुलिस अफसरों की मेहनत को कुछ विवेचक दीमक लगा रहे हैं। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस अधिकारियों ने इसका संज्ञान लेते हुए दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की है।

मीरगंज पुलिस ने कुछ समय पहले स्मैक तस्करी के मामले में कस्बे के रहने वाले सलमान को गिरफ्तार किया था। जबकि उसका एक रिश्तेदार तस्करी के मामले में वांछित चल रहा है। विवेचक नरेंद्र शर्मा पहले तस्कर की पीसीआर से बचते रहे बाद में पीसीआर तो ले ली लेकिन आरोपी से कुछ बरामदगी भी नहीं कर सके।

इस पूरे मामले की जांच सीओ मीरगंज ने की और पाया कि दरोगा के कारण आरोपी को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ हो सकता है। उनकी रिपोर्ट पर एसएसपी ने शनिवार की दोपहर दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया।

8 लाख देने की चर्चा

नरेंद्र शर्मा की कॉल डिटेल निकाली जाएगी। इसके साथ ही उसकी व्हाट्सएप कॉल की भी जानकारी कराई जाएगी। यदि पुलिस को उसके खिलाफ कोई भी साक्ष्य मिलता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। मीरगंज के लोगों में यह चर्चा है कि सलमान ने अपनी मदद के लिए किसी को 8 लाख रुपये दिए हैं। इसमें पुलिस के लोगों के भी शामिल होने की चर्चा चल रही है। बताया जाता है इसके चलते ही आरोपी को लाभ पहुंचाया गया है।

फरार रिश्तेदार पर रामपुर पुलिस का हाथ

सलमान का एक रिश्तेदार लंबे समय से फरार चल रह है। वह दिल्ली के पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर काम करता है। वह जिले के तस्करों से वहां की पुलिस से सेटिंग कराता है। उसपर रामपुर पुलिस के एक अफसर का हाथ भी है।

मीरगंज में तैनात दरोगा की कुछ कमियां मिली थीं। इसके चलते उसे तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।–—रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी

ये भी पढ़ें-

बरेली: धर्मपाल सिंह के समक्ष उठाईं मदरसों की समस्याएं

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति