बरेली के युवा खिलाड़ियों को मिलेगा आगे बढ़ने का मौका
बरेली, अमृत विचार। श्रीराममूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में शनिवार को श्री राममूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम के पवेलियन का लोकार्पण उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य परिचालन अधिकारी दीपक शर्मा ने किया। उन्होंने आने वाले वर्षों में बरेली के युवा खिलाड़ियों के राष्ट्रीय फलक पर नाम रोशन करने की उम्मीद जताई। मुख्य अतिथि …
बरेली, अमृत विचार। श्रीराममूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में शनिवार को श्री राममूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम के पवेलियन का लोकार्पण उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य परिचालन अधिकारी दीपक शर्मा ने किया। उन्होंने आने वाले वर्षों में बरेली के युवा खिलाड़ियों के राष्ट्रीय फलक पर नाम रोशन करने की उम्मीद जताई।
मुख्य अतिथि दीपक शर्मा ने कहा कि करीब 35 वर्ष पहले बरेली के क्रिकेटरों का पूरे प्रदेश में नाम था। यहां की टीम दूसरे साधन संपन्न शहरों की टीमों को भी हरा देती थी। यहां के खिलाड़ी रणजी सहित दूसरे बड़े टूर्नामेंट में खुद के साथ बरेली शहर का नाम रोशन कर रहे थे, लेकिन सुविधाओं के अभाव में यहां का क्रिकेट खत्म होता चला गया।
अब फिर से एसआरएमएस क्रिकेट अकेडमी सहित यहां की संचालित तमाम क्रिकेट एकेडमी खिलाड़ियों को सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध करा रही हैं। इससे एक बार फिर बरेली में क्रिकेट के फलने फूलने की उम्मीद जगी है। ऐसा ही होता रहा तो भरोसा है आने वाले वर्षों में बरेली के खिलाड़ी आईपीएल जैसे टूर्नामेंट के साथ ही प्रदेश और देश की टीम में शामिल होकर अपना और बरेली का नाम रोशन करेंगे।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम करता रहा है। आईपीएल में प्रदेश के 11 खिलाड़ी खेल रहे हैं, जो कि गर्व का विषय है। वह चाहते हैं कि भविष्य में एसआरएमएस क्रिकेट अकादमी के विद्यार्थी भी भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनें।
कोच मनीष सिंह ने बताया कि यहां कुल 13 पिच बनाई गई हैं, जिनमें से तीन पिच खेलने के लिए एकदम तैयार हैं। साथ ही यहां पर दोनों टीमों के लिए ड्रेसिंग रूम की व्यवस्था भी है। इस मौके पर एसआरएमएस ट्रस्ट के सचिव आदित्य मूर्ति, बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सरफराज वली खान, सचिव सीताराम सक्सेना, इंजीनियर सुभाष मेहरा, सुरेश सुंदरानी, गुरु मेहरोत्रा आदि मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें- बरेली: गड़बड़ी मिलने वाले केंद्रों के प्रधानाचार्यों ने नहीं दिया जवाब
