इटावा सफारी पार्क में हिरणों की मौत को गंभीरता से ले योगी सरकार : अखिलेश यादव

इटावा सफारी पार्क में हिरणों की मौत को गंभीरता से ले योगी सरकार : अखिलेश यादव

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा सफारी पार्क में बफर जोन में तेंदुए के हमले में हिरणों की मौत के मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को योगी सरकार से कहा कि वह हिरणों की मौत को गंभीरता से ले और हमलावर तेंदुआ को पकड़ना सुनिश्चित करे। सफारी प्रंबधन केवल छह हिरणों …

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा सफारी पार्क में बफर जोन में तेंदुए के हमले में हिरणों की मौत के मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को योगी सरकार से कहा कि वह हिरणों की मौत को गंभीरता से ले और हमलावर तेंदुआ को पकड़ना सुनिश्चित करे। सफारी प्रंबधन केवल छह हिरणों की मौत को स्वीकार कर रहा है जबकि सफारी के भीतरी सूत्र कम से कम 40 हिरणो की मौत की बात बता रहा है।

इटावा पहुंचे सपा प्रमुख ने ट्वीट करके मांग की है कि हिरणों की मौत को सरकार गंभीरता से ले और तुरंत तेंदुआ पकड़ने की सार्थक योजना बनाए। उन्होंने कहा कि सफारी प्रशासन को मुस्तैदी के साथ हर संभव प्रयास कर भविष्य में ऐसी घुसपैठ को नाकाम करने के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए । सफारी पार्क में एक अप्रैल को तेंदुआ फिशर वन फोरेस्ट के जंगल से हिरण सफारी में घुस आया था। इसके बाद कई हिरणों की मौत होना सामने आया था।

हालांकि एक सप्ताह तक सफारी प्रशासन हिरणों की मौत को सामान्य मौत बताता रहा, उसके बाद तीन हिरणों की मौत को तेंदुआ के द्वारा मारा जाना स्वीकार किया था। इनका पोस्टमार्टम भी कराया गया था। तेंदुआ की खोजबीन के लिए एक दर्जन कर्मचारी लगाए गए थे। पिंजड़ा भी लगाया गया लेकिन तेंदुआ उसमें नहीं फंसा।

यह भी पढ़ें:-अखिलेश यादव ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- धर्मस्थल गिना दिए, रोजगार कब गिनाएगी सरकार

ताजा समाचार

अमेरिकी संसद का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा पाकिस्तान, संबंध मजबूत करना चाहता है मेजबान देश 
Kanpur: मदरसों में पढ़ाया जाएगा तकरीर करने का तरीका, हालात-ए-हाजिरा के मद्देनजर तमाम कक्षाओं की दी जाएगी दीनी तालीम
भाजपा सांसद ने अमित शाह को लिखा पत्र, मुर्शिदाबाद समेत इन चार जिलों को ‘अशांत क्षेत्र’ घोषित करने की मांग की
बदायूं: दलित बच्ची से भेदभाव! स्कूल ने जाति पूछने के बाद एडमिशन से किया इनकार
अमरोहा में युवक की पीट-पीटकर हत्या, छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज...शराब के ठेके पर ओवररेटिंग पर हुआ विवाद
Kanpur: आंधी से दो झोपड़ियों पर गिरी गोदाम की दीवार, वृद्ध की मौत, पांच लोग गंभीर रूप से घायल, हैलट में भर्ती