अयोध्या: नहर में कूदी लड़की को बचाने के लिए कूदा राहगीर, तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम

अयोध्या: नहर में कूदी लड़की को बचाने के लिए कूदा राहगीर, तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम

अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र करेरू ग्राम सभा स्थित शारदा सहायक नहर में गुरुवार की दोपहर में 18 साल मंजली बेटी पृथ्वी पाल यादव कूद गई। उसे डूबता देख एक 45 साल व्यक्ति ने बचाने के लिए छलांग लगा दी। घटना के बाद से दोनों लापता हैं। एसडीआरएफ की टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है। …

अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र करेरू ग्राम सभा स्थित शारदा सहायक नहर में गुरुवार की दोपहर में 18 साल मंजली बेटी पृथ्वी पाल यादव कूद गई। उसे डूबता देख एक 45 साल व्यक्ति ने बचाने के लिए छलांग लगा दी। घटना के बाद से दोनों लापता हैं। एसडीआरएफ की टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है।

थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र कोटडीह सरैया ग्राम सभा मजरे छतई का पुरवा निवासी 45 साल रामकुमार निषाद ग्राम सभा मिझौडा से अपने बेटे की शादी कराकर बाइक से घर जा रहा था। किशोरी को डूबता देख उसे बचाने के लिए उसने नहर मे छलांग लगा दी। गहरे पानी व तेज बहाव होने के कारण दोनों डूब गये।

घटना की सूचना पर पहुंची पीआरवी 3119 पुलिस ने मामले की जानकारी थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह सहित उच्च अधिकारियों को दी। एसडीएम सोहावल अनुराग प्रसाद ने तत्काल एसडीआरएफ टीम के गोताखोरों को बुलाकर तलाश शुरू करा दी है। खबर लिखे जाने तक दोनों की तलाश जारी थी।

यह भी पढ़ें-अनियंत्रित होकर कार नहर में गिरी, दो की मौत, 12 साल का बच्चा डूबा, जांच जारी