Pakistan : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार विदेश यात्रा पर सऊदी अरब जाएंगे शहबाज शरीफ

Pakistan : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार विदेश यात्रा पर सऊदी अरब जाएंगे शहबाज शरीफ

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पदभार ग्रहण करने के बाद से अपनी पहली विदेश यात्रा पर 28 अप्रैल को सऊदी अरब जायेंगे। समाचार पत्र ‘डान’ के मुताबिक  शरीफ ने एक बैठक के दौरान कहा, “पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच इस्लामी भाईचारे का एक स्थायी बंधन है। पाकिस्तानी अपने सऊदी भाइयों के साथ इन लंबे …

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पदभार ग्रहण करने के बाद से अपनी पहली विदेश यात्रा पर 28 अप्रैल को सऊदी अरब जायेंगे। समाचार पत्र ‘डान’ के मुताबिक  शरीफ ने एक बैठक के दौरान कहा, “पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच इस्लामी भाईचारे का एक स्थायी बंधन है।

पाकिस्तानी अपने सऊदी भाइयों के साथ इन लंबे समय से चले आ रहे संबंधों को संजोते हैं।” प्रधानमंत्री कार्यालय के उम्मीद जताई है कि गुरुवार से शनिवार तक चलने वाली यह तीन दिवसीय यात्रा पाकिस्तानी-सऊदी संबंधों के लिए ‘मील का पत्थर’साबित होगी, जो द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी।

रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के राजा सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद ने शरीफ को यात्रा का निमंत्रण तब भेजा जब उन्होंने नए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को कार्यालय में प्रवेश पर बधाई दी। फोन पर बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने अपने संबंधों के सभी पहलुओं को मजबूत करने और विकसित करने के लिए पारस्परिक प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

गौरतलब है कि गत नौ अप्रैल को पाकिस्तानी संसद ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव के जरिये हटा दिया। यह प्रस्ताव 174-0 के सर्वसम्मत मत से सफल हुआ। इसके बाद 11 अप्रैल को सांसदों ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के विपक्षी नेता शरीफ को नए प्रधामंत्री के रूप में चुना।

चुनाव की पूर्व संध्या पर देश में विरोध की लहर दौड़ गई। इमरान खान और उनकी तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के समर्थन में हजारों लोगों ने रैलियों में हिस्सा लिया। नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति के तुरंत बाद खान ने मांग की कि संसदीय चुनाव तुरंत कराए जाएं जिसमें सरकार का एक नया प्रमुख नामित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- रमजान के दौरान सही आहार से अपने रोजे को बनाएं सेहतमंद

ताजा समाचार

बाराबंकी: अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के लिए 12 नामांकन, 28 अप्रैल को 218 वकील करेंगे मतदान  
Human Trafficking :  मां-बाप ने 5 लाख में बेची नाबालिग बेटी, खरीदार ने दुष्कर्म के बाद छोड़ा... तब परिजनों ने किया तिरस्कार
क्या जुड़वां बच्चों को एक ही चीज से एलर्जी हो सकती है? जानिए क्या कहते हैं शोधकर्ता
Ram Mandir Suraksha : अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगा राममंदिर, सुरक्षा व्यवस्था होगी चाक-चौबंद 
Kanpur में युवक से 6.70 लाख ठगे: रिश्तेदार ने उमरा कराने के नाम पर दिया झांसा, जानिए पूरा मामला
16 रुपये के सहयोग से 50 लाख तक की मदद : टीचर्स सेल्फ केयर टीम बनी दिवंगत शिक्षकों का मजबूत सहारा