आजमगढ़: अनियंत्रित ट्रक ने मारी दो आटो को टक्कर, चालक संग सवारी घायल

आजमगढ़। जिले के सरायपुल पुल के पास सोमवार की देर रात कलान से शाहगंज की तरफ जा रहे ट्रक ने दो आटो रिक्शा को मारी टक्कर। एक आटो चालक नसीम अहमद बेटा समसुद्दीन निवासी और उसमें सवार रेशमा बानो पत्नी फहद निवासी शाहगंज घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल दोनों लोगों को नसीम अहमद …
आजमगढ़। जिले के सरायपुल पुल के पास सोमवार की देर रात कलान से शाहगंज की तरफ जा रहे ट्रक ने दो आटो रिक्शा को मारी टक्कर। एक आटो चालक नसीम अहमद बेटा समसुद्दीन निवासी और उसमें सवार रेशमा बानो पत्नी फहद निवासी शाहगंज घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने घायल दोनों लोगों को नसीम अहमद और रेशमा बानो को खैरुद्दीनपुर बाजार में निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पाकर घटना के स्थल पर मौके पर पहुंची जिसके बाद पवई पुलिस ने ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू की, लेकिन वह घटना स्थल के मौके से फरार हो गया। दूसरे आटो चालक और उसमें बैठी सवारियों का कौन से हास्पिटल में इलाज चल रहा है, इसकी जानकारी पवई पुलिस को अभी नहीं मिल सकी है।
यह भी पढ़ें-अयोध्या: सांसद ने दुर्घटना बाहुल्य नहर पुल का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश