अयोध्या: रेलवे विभाग के कर्मचारी की बड़ी लापरवाही, खुले फाटक से गुजरती रही ट्रेन, सोता रहा रेलकर्मी, वीडियो वायरल

अयोध्या। अयोध्या से बापूधाम-मोतिहारी जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन को गुजरे कुछ ही घंटे बीते थे कि रेलवे विभाग के कर्मचारी ने बड़ी लापरवाही कर दी। इस पूरी कारगुजारी का वीडियो वायरल हो रहा है। मामला रविवार देर रात अयोध्या के रानोपाली क्षेत्र स्थित क्रॉसिंग का बताया जा रहा है, जहां क्रॉसिंग का गेट खुला …
अयोध्या। अयोध्या से बापूधाम-मोतिहारी जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन को गुजरे कुछ ही घंटे बीते थे कि रेलवे विभाग के कर्मचारी ने बड़ी लापरवाही कर दी। इस पूरी कारगुजारी का वीडियो वायरल हो रहा है।
मामला रविवार देर रात अयोध्या के रानोपाली क्षेत्र स्थित क्रॉसिंग का बताया जा रहा है, जहां क्रॉसिंग का गेट खुला होने के बावजूद ट्रेन गुजर गई और रेलवे का कर्मचारी सोता ही रह गया। फिलहाल सब कुछ सलामत रहा और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
वीडियो रात के वक्त एक युवक ने बनाया, जिसमें दिख रहा है कि तेज रफ्तार में ट्रेन अयोध्या जंक्शन से अयोध्या कैंट के लिए जा रही थी और फाटक खुला होने के कारण आवाजाही बनी हुई थी।
इस दौरान वीडियो बना रहे युवक ने जब ड्यूटी पर तैनात सोये हुए कर्मचारी के पास पहुंचा तो वह उठ कर जल्दी से बैठ गया और अपनी गलती को छिपाने के लिए फाटक बंद कर दिया, लेकिन तब तक ट्रेन गुजर गई थी। वीडियो वायरल होते ही स्थानीय लोगों में इसे लेकर काफी नाराजगी देखी जा रही है। हालांकि वायरल हो रहे वीडियो की अमृत विचार पुष्टि नहीं करता है।
वीडियो मैंने भी देखा है। लग तो रानोपाली का ही रहा है, लेकिन गेट नंबर नहीं दिख रहा है। इससे पुष्टि नहीं हो रही है। इसलिए अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। अगर ट्रेन के गुजरते समय गेट खुला होता तो शिकायत भी आती, लेकिन डाइवर व गार्ड ने कोई शिकायत नहीं दी है। -विनोद कुमार, स्टेशन अधीक्षक, अयोध्या