अमरोहा : ‘पुस्तक ही सच्ची दोस्त, दिखाती है जिंदगी जीने की राह’

अमरोहा : ‘पुस्तक ही सच्ची दोस्त, दिखाती है जिंदगी जीने की राह’

मंडी धनौरा, अमरोहा,अमृत विचार। विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ. यतीन्द्र कटारिया ने बच्चों से आह्वान किया कि वह स्वाध्याय को जीवन का अभिन्न अंग बनाएं। कहा कि वह हर रोज किताबें पढ़ें, क्योंकि किताबें ही सच्ची दोस्त हैं। जो जिंदगी बदल सकती हैं। इस अवसर पर स्कूल चलो …

मंडी धनौरा, अमरोहा,अमृत विचार। विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ. यतीन्द्र कटारिया ने बच्चों से आह्वान किया कि वह स्वाध्याय को जीवन का अभिन्न अंग बनाएं। कहा कि वह हर रोज किताबें पढ़ें, क्योंकि किताबें ही सच्ची दोस्त हैं। जो जिंदगी बदल सकती हैं। इस अवसर पर स्कूल चलो अभियान रैली निकालकर लोगों से किताबें पढ़ने बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की गई।

न्याय पंचायत कमेलपुर स्थित जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर बाल गोष्ठी का आयोजन किया गया। जहां मुख्य वक्ता के रूप में राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ. यतींद्र कटारिया ने कहा कि किताबें हमारे लिए सबसे बेहतरीन सौगात है। किताबों में हर तरह का ज्ञान विज्ञान भरा हुआ है। इसलिए किताबों की महत्व को समझें और रोज किताब पढ़ने की आदत डालें। उन्होंने कहा कि पुस्तक मानव का सबसे उत्तम आविष्कार है।जो दिमाग को खोल कर जीवन जीने की कला सिखाती हैं। इस अवसर पर बच्चों ने प्रतियोगिता कर विभिन्न पुस्तकों के विषय पर वाद अंताक्षरी प्रतियोगिता कराई गई। इस मौके पर प्रधानाध्यापक हरिओम त्रिवेदी, संतोष देवी, मुनेंद्र प्रताप, सीता देवी आदि उपस्थित रहे।

जनपद स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली निकाली
शनिवार को  समग्र शिक्षा अभियान के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने जनपद स्तरीय स्कूल चलो रैली निकाली। जिसे शिक्षक विधायक डॉ. हरी सिंह ढिल्लो, डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शनिवार को गांधी मूर्ति पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला स्तरीय स्कूल चलो रैली का आयोजन किया गया। रैली में नगर के परिषदीय विद्यालयों और मान्यता प्राप्त विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। यह रैली आंबेडकर पार्क पर जाकर समाप्त हुई। शिक्षक विधायक ने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक बच्चा स्कूल जाए और शिक्षा ग्रहण करे।इसके लिए ही स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है। डीएम ने कहा कि बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष डा. ऋषिपाल सिंह नागर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर, अमरेश कुमारी, वरन सिंह, अमित गुप्ता, योगेंद्र कुमार, हरिराज सिंह, देवराज सिंह, राजदीप सिरोही आदि मौजूद रहे।

बच्चों रेली निकालकर ग्रामीणों को किया जागरूक
मंडी धनौरा। शनिवार को क्षेत्र के गांव पपसरा बांगर के प्राइमरी विद्यालय में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत बच्चों का नामांकन कराने के लिए गांव में रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ संकुल शिक्षक डॉ. प्रमोद कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इसमें बच्चे विद्यालय का बैनर एवं हाथों में शिक्षा प्रद नारे लिखी तख्तियां को लेकर रैली में चल रहे थे। इस दौरान गांव में संपर्क कर लोगों के इंचार्ज अध्यापक राजीव कुमार ने कहा कि सभी लोग अपने 6-14 वर्ष के बच्चों को विद्यालय में नामांकन कराएं तथा प्रतिदिन भोजन को विद्यालय भोजन सुनिश्चित करें। इस अवसर पर डॉ. प्रमोद कुमार, मनोज कुमार, जयपाल सिंह, कविता रानी, कोमल देवी, विद्या आदि मौजूद रहे।