बहराइच: STF और पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी अपराधी साथी के साथ गिरफ्तार

बहराइच: STF और पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी अपराधी साथी के साथ गिरफ्तार

बहराइच। एसटीएफ और मोतीपुर पुलिस ने रायबोझा के निकट 50 हजार के इनामी अपराधी को मुठभेड़ में साथी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही उसके पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। जिसे पुलिस ने सीज कर दिया है। लखीमपुर खीरी जिले के धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के खरवरिया …

बहराइच। एसटीएफ और मोतीपुर पुलिस ने रायबोझा के निकट 50 हजार के इनामी अपराधी को मुठभेड़ में साथी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही उसके पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। जिसे पुलिस ने सीज कर दिया है।

लखीमपुर खीरी जिले के धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के खरवरिया गांव निवासी डमरू उर्फ राम मूर्ति पुत्र हरिद्वारी चौहान के विरुद्ध गैंगेस्टर समेत 23 मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि डमरू के विरुद्ध जिले के मोतीपुर, नानपारा और लखीमपुर जनपद में मुकदमा दर्ज हैं। लेकिन वह पुलिस की पकड़ से दूर था।

दो दिन पूर्व कोर्ट ने आत्म समर्पण न करने पर कुर्की की नोटिस दी थी। डमरू को पकड़ने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर जंग बहादुर यादव की अगुवाई में थानाध्यक्ष मोतीपुर ब्रिजानंद सिंह, उप निरीक्षक विपिन सिंह और एसटीएफ के उप निरीक्षक पवन सिंह, रमाशंकर चौधरी, राघवेंद्र तिवारी, मुलायम सिंह, रविशंकर पाण्डेय समेत अन्य की टीम को अपराधी के रायबोझा के निकट होने की सूचना मिली। इस पर टीम ने घेराबंदी की।

पुलिस और एसटीएफ की टीम ने रायबोझा स्टेशन रोड के निकट के भागते हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। इस डमरू ने पुलिस टीम पर अवैध तमंचे से फायरिंग की। जिसका जवाब देते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। डमरू के साथ उसके साथी मुकेश चौहान पुत्र हरिचंद्र निवासी पहरियापुर राम दीनपुरवा लखीमपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि दो अवैध तमंचा और कारतूस को सीज कर दिया गया है।

पढ़ें- बहराइच: 25 हजार के इनामी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

ताजा समाचार

हरदोई: अवस्थी ब्रदर्स के यहां फिर जीएसटी टीम ने की छापेमारी, व्यापारियों में हड़कंप
'कुल: द लिगेसी ऑफ द रायसिंह्स’ का ट्रेलर हुआ रिलीज
हरदोई: तेज रफ्तार वाहन ने बैलगाड़ी में मारी टक्कर, महिला की मौत, पति घायल
कनेक्शन मिलने में देरी, हेल्प लाइन नंबर बेकार; कानपुर के सर्किट हाउस में हुई बैठक...
शुभम की पत्नी को नगर निगम में नौकरी देंगे: कानपुर में महापौर और पार्षदों ने पाकिस्तानी पीएम व सेना प्रमुख का फूंका पुतला, इनकी घोषणा की...
प्रधानमंत्री मोदी ने 51000 से अधिक युवाओं कों बांटे नियुक्ति पत्र, कहा- रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी सुनिश्चित कर रही सरकार