मॉरीशस के पीएम और CM योगी की द्विपक्षीय बैठक समाप्त, प्रविंद जगन्नाथ दिल्ली के लिये हुए रवाना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

वाराणसी। मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। करीब एक घंटे तक राज्यपाल और प्रविंद के बीच बातचीत हुई। इसके बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मॉरीशस के प्रधानमंत्री की द्विपक्षीय बैठक हुई।  बैठक अब समाप्त हो चुकी है। मॉरीशस के पीएम दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी …

वाराणसी। मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। करीब एक घंटे तक राज्यपाल और प्रविंद के बीच बातचीत हुई। इसके बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मॉरीशस के प्रधानमंत्री की द्विपक्षीय बैठक हुई।  बैठक अब समाप्त हो चुकी है। मॉरीशस के पीएम दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर गुरुवार की रात वाराणसी पहुंचे। लखनऊ से राजकीय वायुयान द्वारा वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री सीधे श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और वहां विधिवत दर्शन-पूजन किए। शृंगार भोग आरती के दौरान पहुंचे मुख्यमंत्री ने बाबा के गर्भगृह के उत्तरी गेट पर बैठकर दर्शन-पूजन किया और लोक कल्याण की कामना की।

पढ़ें- सीएम योगी ने प्रदेश के जेलों को लेकर बनाया नया प्लान, भीड़ कम करने के लिए दिए यह निर्देश

संबंधित समाचार