बरेली: 15 ई-बसो में से 9 चार्जिंग स्टेशन पर खड़ीं
अमृत विचार, बरेली। स्मार्ट सिटी के तहत शहर में ई-बसों का संचालन किया जा रहा है। शासन की तरफ से शुरुआत में छह बसों को शहर में भेजा गया था। यह बसें शहर के तीन रूटों पर चल रही थीं लेकिन शहर में सवारी नहीं मिलने के चलते अधिकारियों ने देहात के इलाकों में भी …
अमृत विचार, बरेली। स्मार्ट सिटी के तहत शहर में ई-बसों का संचालन किया जा रहा है। शासन की तरफ से शुरुआत में छह बसों को शहर में भेजा गया था। यह बसें शहर के तीन रूटों पर चल रही थीं लेकिन शहर में सवारी नहीं मिलने के चलते अधिकारियों ने देहात के इलाकों में भी बसों का संचालन शुरू करा दिया। वहीं अब शासन की तरफ से नौ और बसें शहर में पहुंच चुकी हैं लेकिन उन्हें रूट पर दौड़ाने की जगह अभी तक स्वालेनगर में बने चार्जिंग स्टेशन पर ही खड़ा कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि आरटीओ से काम पूरा होने के बाद उन्हें रूट पर उतारा जाएगा।
विधानसभा चुनाव से पहले शहर में एक ई बस की शुरुआत की गई थी। जिसके बाद पांच और बसों को शहर में भेजा गया था। छह बसें शहर के तीन रुटों पर दौड़ रही थीं। शहर में कुल 25 बसों को चलाने की योजना है। जिसके तहत शहर में सवारी नहीं मिलने पर अधिकारियों ने झुमका तिराहे पर जाने वाली बस को फतेहगंज पश्चिमी, सेटेलाइट रूट पर जाने वाली बसों को फतेहगंज पूर्वी और एयरपोर्ट वाली बसों को रिठौरा तक संचालन शुरू कराया।
पिछले दिनों शासन की तरफ से छह बसों को भेजा गया था जिन्हें स्वालेनगर में बने चार्जिंट स्टेशन पर खड़ा करा दिया गया था। उसके बाद मंगलवार की रात दो और बसों को भेजा गया। ऐसे में शहर में -बसों की संख्या 15 हो गई है। जिसमें से अभी छह बसों का ही संचालन किया जा रहा है। जबकि नौ बसें रजिस्ट्रेशन नहीं होने की वजह से अभी तक स्वालेनगर में बने चार्जिंग स्टेशन पर खड़ी हुई हैं। इस मामले में आरएम आरके त्रिपाठी ने बताया कि कुल 25 बसों का संचालन किया जाना है। नौ नई बसों को आरटीओ से रजिस्ट्रेशन कराने के बाद सड़कों पर उतारा जाएगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर पीएम करेंगे प्रधानों को संबोधित
