बागेश्वर: ग्राम प्रधान बनी तीसरी बच्चे की मां, लोगों ने कहा प्रधान पद से हटाया जाए

बागेश्वर: ग्राम प्रधान बनी तीसरी बच्चे की मां, लोगों ने कहा प्रधान पद से हटाया जाए

बागेश्वर, अमृत विचार। कपकोट विकास खंड के मिखिला खिलपटटा गांव की महिला प्रधान दम देवी तीसरे बच्चे की मां बन गई है। जिस पर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करते हुए जांच करके उसे नियमानुसार पद से हटाए जाने की मांग की है। ग्रामीण प्रताप सिंह व सूप सिंह ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा …

बागेश्वर, अमृत विचार। कपकोट विकास खंड के मिखिला खिलपटटा गांव की महिला प्रधान दम देवी तीसरे बच्चे की मां बन गई है। जिस पर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करते हुए जांच करके उसे नियमानुसार पद से हटाए जाने की मांग की है। ग्रामीण प्रताप सिंह व सूप सिंह ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

जिसमें कहा है कि पंचायत राज अधिनियम के अनुसार तीन बच्चों के माता-पिता पंचायती पद को प्राप्त नहीं कर सकते हैं। इसके लिए चुनाव के समय व बाद में भी तीन बच्चे नहीं होने चाहिए।

कहा कि मिखिला खलपटटा गांव की प्रधान दम देवी पत्नी महिपाल सिंह ने तीसरे बच्चे को जन्म दिया है जिससे वह पंचायत प्रतिनिधि के पद पर रहने योग्य नहीं है। उन्होंने ग्राम प्रधान को पद से हटाए जाने की मांग की है। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने इस पर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ताजा समाचार

Kanpur: आसरा आवास में आशियाने का झांसा देकर नौ परिवारों से ठगी, शातिर ने रुपये लेकर थमाई फर्जी रसीदें, पकड़े जाने पर धमकाया
Lucknow suicide : बीकॉम छात्र समेत तीन ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
शर्मनाक : किशोरी को अगवा कर पिकअप में सामूहिक दुष्कर्म, शोर मचाने पर पीटा, मुंह दबाया और दी जान से मारने की धमकी
Attack on Lucknow STF : दबिश देने गई एसटीएफ टीम पर पथराव, गाड़ियां तोड़ीं
कासगंज: चलती वैन में आग लगने से मची खलबली...पुलिस की फुर्ती से टला हादसा
'तुम मेरे अलावा किसी और से शादी नहीं कर सकते', प्रेमिका के परिजनों ने लव मैरिज से किया मना: कानपुर में परेशान किशोर ने चुनी मौत