असम में अलकायदा से जुड़े छह संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

असम में अलकायदा से जुड़े छह संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

बारपेटा/असम। असम के बारपेटा में छह संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया जिनके बांग्लादेश स्थित अलकायदा नेटवर्क से संबंध हैं। पुलिस अधीक्षक अमिताव सिन्हा ने बताया कि शुक्रवार को हावली में ‘अलकायदा इन इंडियन सब कंटीनेंट’ (एक्यूआईएस) के साथ संबंध रखने वाले छह संदिग्धों को पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि हमने छह व्यक्तियों को …

बारपेटा/असम। असम के बारपेटा में छह संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया जिनके बांग्लादेश स्थित अलकायदा नेटवर्क से संबंध हैं। पुलिस अधीक्षक अमिताव सिन्हा ने बताया कि शुक्रवार को हावली में ‘अलकायदा इन इंडियन सब कंटीनेंट’ (एक्यूआईएस) के साथ संबंध रखने वाले छह संदिग्धों को पकड़ा गया है।

उन्होंने कहा कि हमने छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया हैं जिनके बारे में एक जिहादी ने सूचना दी थी। उस जिहादी को चार मार्च को गिरफ्तार किया गया था। सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार छह लोग बारपेटा के निवासी हैं और उनका संबंध एक्यूआईएस के सदस्य मोहम्मद सुमन उर्फ सैफुल इस्लाम उर्फ हारून राशिद से हैं।

चार मार्च को बारपेटा में एक बांग्लादेशी नागरिक समेत पांच लोगों को संदिग्ध आतंकवादी संगठन अंसारूल इस्लाम के साथ कथित संबंध को लेकर गिरफ्तार किया था। एक्यूआईएस से जुड़ा अंसारूल इस्लाम बांग्लादेश से अपनी गतिविधियां चलाता है।

ये भी पढ़ें- लोग नफरत की राजनीति नहीं चाहते: नाना पटोले