बरेली: तीन उप डाकघरों को मिले अपने भवन

बरेली: तीन उप डाकघरों को मिले अपने भवन

बरेली, अमृत विचार। बरेली परिक्षेत्र के तीन उप डाकघरों को किराए के भवन से निजात मिल गई है। शासन की ओर से आवंटित हुई जमीन पर डाक विभाग ने उपडाकघर को विभागीय भवनों का निर्माण कराकर शिफ्ट करा दिया गया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार जल्द ही जिले के सभी डाकघरों को विभागीय भवनों में …

बरेली, अमृत विचार। बरेली परिक्षेत्र के तीन उप डाकघरों को किराए के भवन से निजात मिल गई है। शासन की ओर से आवंटित हुई जमीन पर डाक विभाग ने उपडाकघर को विभागीय भवनों का निर्माण कराकर शिफ्ट करा दिया गया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार जल्द ही जिले के सभी डाकघरों को विभागीय भवनों में शिफ्ट कराने का प्रयास किया जा रहा है।

डाक विभाग के बरेली परिक्षेत्र में भमौरा, रामनगर व सिटी पीलीभीत उपडाकघर में कई वर्षों से किराए के भवन में संचालित हो रहे थे। जिसमें भवनों का निर्माण भी विभागीय स्तर से नहीं किया जा सकता था। प्रवर डाक अधीक्षक पीके सिंह ने बताया कि भमौरा, रामनगर व सिटी पीलीभीत उप डाकघरों को विभागीय भवनों में संचालित किया जा रहा है। जल्द ही जिले के अन्य उपडाकघर जो किराए के भवन में संचालित हो रहे हैं उन्हें विभागीय भवनों में शिफ्ट कराने का प्रयास किया जाएगा।

बिशारतगंज उपडाकघर के लिए जिला प्रशासन को लिखा पत्र
प्रवर डाक अधीक्षक पीके सिंह ने बिशारतगंज उप डाकघर की जमीन के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन व स्थानीय लोगों के सहयोग से उपडाकघर विभागीय भवन में संचालित हो सकेगा। वर्तमान में उपडाकघर जर्जर भवन में संचालित हो रहा है। जिससे वहां तैनात डाककर्मियों व उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है।