शाहजहांपुर: अब मतगणना की तैयारियों में जुटे अफसर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। पीलीभीत-शाहजहांपुर विधान परिषद का मतदान शांतिपूर्ण संपंन होने के बाद अब अफसरों ने मतगणना की तैयारियों शुरू कर दी है। जलालाबाद रोड पर स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक परिसर में बनाए गए स्ट्रांगरूम में 12 अप्रैल को मतगणना की जाएगी। स्ट्रांगरूम की सुरक्षा के लिए बीएसएफ के जवान तैनात किए गए हैं। साथ ही …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। पीलीभीत-शाहजहांपुर विधान परिषद का मतदान शांतिपूर्ण संपंन होने के बाद अब अफसरों ने मतगणना की तैयारियों शुरू कर दी है। जलालाबाद रोड पर स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक परिसर में बनाए गए स्ट्रांगरूम में 12 अप्रैल को मतगणना की जाएगी। स्ट्रांगरूम की सुरक्षा के लिए बीएसएफ के जवान तैनात किए गए हैं। साथ ही सीवीटीवी भी लगाए गए हैं, ताकि पल-पल की गतिविधियों की निगरानी की जा सके और सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो।

पीलीभीत-शाहजहांपुर विधान परिषद के लिए चार उम्मीदवार भाजपा से डा. सुधीर गुप्ता, सपा से निवर्तमान एमएलसी अमित यादव उर्फ रिंकू, निर्दलीय दिश्व दीपव और नगमा ने ताल ठोकी थी। दोनों जनपदों के 27 बूथों चारों उम्मीदवारों के लिए शनिवार को मतदान हुआ। प्रत्येक बूथ पर जमकर वोटिंग हुई। मतदान के बाद सभी मतपेटियों को सुरक्षा की कड़ी निगरानी में स्ट्रांगरूम में रखा गया। मतदान के बाद चारों उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद है, जिसका फैसला 12 अप्रैल दिन मंगलवार को होगा। मतगणना की तैयारियों में अफसर जुड़े है। सीडीओ श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि मतगणना के लिए मतदान कर्मचारियों को पूर्व में ही दो शिफ्टों में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जिसमें 33 मतगणना कर्मचारी और 23 माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

भाजपा, सपा की सीधी टक्कर

वैसे तो एक सीट पर चार उम्मीदवार मैदान में है, जो चारों अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, लेकिन सीधी टक्कर भाजपा के डा. सुधीर गुप्ता और सपा के निवर्तमान एमएलसी अमित यादव के बीच की है। पॉलीटेक्निक में 12 अप्रैल को मतगणना तय समय पर शुरू हो जाएगी। जिस प्रत्याशी को सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे, उसे मौके पर ही जीत का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें-

पीलीभीत: रिहायशी इलाके में रहने वाले केन टाइगरों पर मंडराया खतरा

संबंधित समाचार