बाराबंकी: अयोध्या हाईवे पर लगा रहा भीषण जाम, वाहनों की लगी लंबी कतार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर रामनवमी मेले के उपलक्ष्य में जाम की स्थित उतपन्न हो गयी। हाइवे पर भीषण जाम लगने से ट्रक व कंटेनरों को दरियाबाद भिटरिया मार्ग की तरफ मोड़ दिया गया। दरियाबाद व रामसनेहीघाट कोतवाली पुलिस जाम के झाम से लोगो को मुक्ति दिलाती दिखी। रविवार को घंटों भीषण जाम रहा। जाम …

बाराबंकी। लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर रामनवमी मेले के उपलक्ष्य में जाम की स्थित उतपन्न हो गयी। हाइवे पर भीषण जाम लगने से ट्रक व कंटेनरों को दरियाबाद भिटरिया मार्ग की तरफ मोड़ दिया गया। दरियाबाद व रामसनेहीघाट कोतवाली पुलिस जाम के झाम से लोगो को मुक्ति दिलाती दिखी। रविवार को घंटों भीषण जाम रहा। जाम में फंसे वाहनों से आने-जाने वाले लोग घंटों हांफते थे। तड़पती धूप व गर्मी में लोग लंबी लंबी कतारो में फसकर परेशान रहे।

लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर रविवार को  रामसनेहीघाट के समीप भीषण जाम लगा रहा । जाम में सैकड़ों ट्रक आदि वाहन फंसे हुए हैं। यह जाम अयोध्या में रामनवमी मेले को लेकर रूट डायवर्जन के कारण नेशनल हाईवे पर  लगा रहा। लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर रामसनेहीघाट से रूट डायवर्जन शनिवार की रात बारह बजे से लागू किया गया था। जिसका मुख्य कारण अयोध्या में रामनवमी मेले को लेकर भारी संख्या में प्रत्येक वर्ष श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसी मेले को लेकर रूट डायवर्जन किया गया था।

रात में तो यातायात किसी प्रकार सुचारू रहा मगर दस बजे के बाद मार्ग पर वाहनों की संख्या  बढ़ते ही भिटरिया के समीप जाम लगना शुरू हो गया। दोपहर बाद तक सैकड़ों की संख्या में ट्रक आदि बड़े वाहन सैकड़ों की संख्या में एकत्र हो गए। जाम के कारण छोटे वाहनों को भी काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। नेशनल हाइवे से वाहनों को दरियाबाद भिटरिया मार्ग की तरफ मोड़ा गया।

जिससे भिटरिया दरियाबाद रोड पर भी जाम की स्थित बनी रही। सड़क के आधे हिस्से पर भारी संख्या में ट्रक व कंटेनर आदि के खड़े होने से। एक तरफ ही सड़क चालू रही। जिससे इस सड़क पर भी जाम की स्थित बनी रही। गोकुला गाँव से लेकर भिटरिया तक ट्रकों की लंबी कतार लगी रही। रामसनेहीघाट कोतवाली प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा व दरियाबाद कोतवाली प्रभारी दुर्गा प्रसाद शुक्ला सिपाही अब्दुल हमीद दीपक काकरान सहित पुलिस बल के साथ लोगो को जाम से मुक्ति दिलाते दिखे।

यह भी पढ़ें: पीलीभीत: रिहायशी इलाके में रहने वाले केन टाइगरों पर मंडराया खतरा

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति