मुरादाबाद : सपना चौधरी मामले में हड़ताल के कारण टली बहस, अब 12 को होगी सुनवाई

मुरादाबाद : सपना चौधरी मामले में हड़ताल के कारण टली बहस, अब 12 को होगी सुनवाई

मुरादाबाद, अमृत विचार। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के मामले में बुधवार को हड़ताल के चलते सुनवाई टल गई। जिसके बाद अगली सुनवाई 12 अप्रैल को होगी। बता दें कि हरियाणवी डांसर सपना चौधरी 11 जून 2019 को मुरादाबाद के रेलवे स्टेडियम आईं थीं। रेलवे स्टेडियम में सपना चौधरी ने अश्लील डांस किया था। इस दौरान …

मुरादाबाद, अमृत विचार। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के मामले में बुधवार को हड़ताल के चलते सुनवाई टल गई। जिसके बाद अगली सुनवाई 12 अप्रैल को होगी।

बता दें कि हरियाणवी डांसर सपना चौधरी 11 जून 2019 को मुरादाबाद के रेलवे स्टेडियम आईं थीं। रेलवे स्टेडियम में सपना चौधरी ने अश्लील डांस किया था। इस दौरान कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए रात साढ़े दस बजे तक डीजे बजाया गया था। इसके अलावा इस कार्यक्रम में सरकारी धन का भी दुरुपयोग किया गया था। कार्यक्रम के दौरान अश्लील डांस करने पर बेकाबू हुई भीड़ पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था।

जिसमें सैकड़ों लोग चोटिल हुए थे। जिसके बाद शहर के रहने वाले शिवसेना के जिला प्रमुख डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा ने वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र देकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई थी। इसके बाद रामेश्वर दयाल तुरैहा ने अपने अधिवक्ता सचिन कश्यप के माध्यम से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुरादाबाद की अदालत में सपना चौधरी के खिलाफ वाद दायर किया था।

इस मामले की सुनवाई एसीजेएम पांच की अदालत में चल रही है। मामले में वादी व गवाह के बयान होने बाद कई बार बहस भी हो चुकी है। बुधवार को इस मामले में अंतिम बहस होनी थी। लेकिन बुधवार को कोर्ट में हड़ताल के चलते बहस नहीं हो सकी। अब इस मामले में 12 अप्रैल को सुनवाई होगी।