अयोध्या: दो दिनों में घरौनियों के सर्वे का काम हो पूरा, बिना भौतिक सत्यापन के रिपोर्ट पर होगी कार्रवाई

अयोध्या। सभी उप जिलाधिकारियों को महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना के तहत घरौनियों के सर्वे का कार्य दो दिन के अन्दर पूर्ण कराकर भारतीय सर्वेक्षण विभाग को तत्काल भेजवाने के निर्देश दिए गए हैं। यह निर्देश जिला अधिकारी नीतीश कुमार की ओर से जारी किए गए हैं। निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया …
अयोध्या। सभी उप जिलाधिकारियों को महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना के तहत घरौनियों के सर्वे का कार्य दो दिन के अन्दर पूर्ण कराकर भारतीय सर्वेक्षण विभाग को तत्काल भेजवाने के निर्देश दिए गए हैं। यह निर्देश जिला अधिकारी नीतीश कुमार की ओर से जारी किए गए हैं। निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाए कि लेखपाल स्वयं अपने आवंटित गांवों में जाकर भौतिक सत्यापन करते हुए सर्वे की रिपोर्ट तैयार करें।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि यदि किसी भी लेखपाल द्वारा मौके पर गए बिना सर्वे रिपोर्ट तैयार कर सबमिट की जाएगी और बाद में किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित लेखपाल की होगी और उसके विरुद्ध निलंबन के साथ ही विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
बताते चलें कि स्वामित्व योजना के तहत घरौनियों के वितरण को लेकर शासन द्वारा बहुत तेजी से कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को राजस्व परिषद के अध्यक्ष मुकुल सिंघल द्वारा वीसी के माध्यम से स्वामित्व योजना के तहत सर्वे, फीडिंग व भारतीय सर्वेक्षण विभाग को रिपोर्ट भेजने की समीक्षा भी की गई।
यह भी पढ़ें:-बरेली: बैंक मैनेजर ने अंकित नाम बताकर साथी रिलेशनशिप ऑफिसर से किया लव जिहाद!, एफआईआर के आदेश