बरेली: अनाथालय के बच्चों को करियर के प्रति किया जागरूक

बरेली: अनाथालय के बच्चों को करियर के प्रति किया जागरूक

बरेली, अमृत विचार। साहू राम स्वरूप महिला महाविद्यालय के चित्रकला एवं इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आर्य समाज अनाथालय में सोमवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य अनाथालय के बच्चों को भविष्य में अपने करियर की संभावनाओं के प्रति जागरूक करना था। डॉ गीता अग्रवाल चित्रकला विभाग, डॉ सीमा गौतम …

बरेली, अमृत विचार। साहू राम स्वरूप महिला महाविद्यालय के चित्रकला एवं इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आर्य समाज अनाथालय में सोमवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य अनाथालय के बच्चों को भविष्य में अपने करियर की संभावनाओं के प्रति जागरूक करना था।

डॉ गीता अग्रवाल चित्रकला विभाग, डॉ सीमा गौतम इतिहास विभाग के संयोजन में सामाजिक दायित्व को समझते हुए अनाथालय के बच्चों का मार्गदर्शन किया गया। उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए आर्ट एंड पेटिंग संबंधी रचनात्मक चीजें चित्रकला विभाग की शिक्षिकाओं द्वारा सिखाई गई एवं संबंधित किट भी बांटी गई।

साथ ही बच्चे इंटर एवं स्नातक उपाधि प्राप्त कर किन-किन क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं, उस पर भी इतिहास की शिक्षिकाओं द्वारा प्रकाश डाला गया। अनाथालय के प्रधान हर्षवर्धन, प्रबंधक दीपक गोयल , दिव्या गोयल , डॉ अलका मिश्रा, ऐश्वर्या रस्तोगी, ताहिबा खान, अनम फातिमा मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें-

बरेली: आनलाइन शैक्षिक व्यवस्था आफलाइन की अपेक्षा नुकसानदायक: डाॅ. केशव अग्रवाल