पाकिस्तान में सियासी उठापटक के बीच सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #PakistaniSharmindaHai, यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन
नई दिल्ली। पाकिस्तान में इन दिनों खूब सियासी उठापटक चल रही है। सोशल मीडिया पर इस विषय की खूब चर्चा है। लेकिन, ट्विटर पर फिलहाल एक और विषय बड़ी तेजी से ट्रैंड कर रहा है। वह विषय #PakistaniSharmindaHaiहै। इसे ट्रेंड कराने वाले भी कोई और नहीं, खुद पाकिस्तान के ही लोग हैं। हालांकि ट्रेंड में …
नई दिल्ली। पाकिस्तान में इन दिनों खूब सियासी उठापटक चल रही है। सोशल मीडिया पर इस विषय की खूब चर्चा है। लेकिन, ट्विटर पर फिलहाल एक और विषय बड़ी तेजी से ट्रैंड कर रहा है। वह विषय #PakistaniSharmindaHaiहै। इसे ट्रेंड कराने वाले भी कोई और नहीं, खुद पाकिस्तान के ही लोग हैं। हालांकि ट्रेंड में आने के बाद इस विषय पर भारत और विभिन्न मुस्लिम देशों के नागरिक भी अपनी प्रतिक्रिया देने लगे हैं। गुरुवार दोपहर तक इस विषय पर करीब साढ़े 19 हजार ट्वीट आ चुके हैं।
वैसे तो पाकिस्तान की राजनीति को लेकर करीब एक सप्ताह पहले इस ट्रेंड की शुरुआत हुई थी, लेकिन शुरुआती पांच दिनों में इसका कोई खास रिस्पांस नहीं आया। अब बुधवार से अचानक यह विषय ट्रेंड कर रहा है। इस ट्रेंड पर ट्वीट करने वाले भी ज्यादातर पाकिस्तानी नागरिक हैं। वहीं धीरे धीरे यह ट्रेंड पाकिस्तान से बाहर निकल कर विभिन्न मुस्लिम देशों और भारत तक पहुंच चुका है। इस ट्रेंड पर विभिन्न मुद्दों पर लोगों ने खूब प्रतिक्रया दी है। लेकिन इसमें एक पाकिस्तानी नागरिक द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच तुलना करते हुए पोस्ट वायरल है। इस पोस्ट में तंज कसते हुए बताया गया है कि भारत से सीईओ कौन, अनिल अंबानी, गौतम अडानी, सुंदर पिचाई।
वहीं पाकिस्तान से सीईओ की लिस्ट में मसूद अजहर, कमांडर सैयद सलाहुद्दीन, रियाज और इकबाल भटकल, गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम का करीबी गुर्गा छोटा शकील, अब्दुल रऊफ असगर, इब्राहिम अतहर और यूसुफ अजहर। इसी प्रकार भारत की जीडीपी की तुलना भी की गई है। इसे ग्राफ के साथ दिखाते हुए भारत को तेजी से बढ़ता हुआ देश बताया गया है तो पाकिस्तान को भूखमरी ओर बढ़ता हुआ दिखाया गया है। इसी विषय पर पाकिस्तान की मौजूदा राजनीति की भी खूब चर्चा है। इसमें बहुमत खाने के बाद भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के डटे रहने के अलावा सरकार बचाने के लिए उनकी पत्नी द्वारा मुर्गा जलाने की बात की भी चर्चा है।
ये भी पढ़ें : भ्रांति और आशंकाओं के चलते रक्तदान के लिए आगे नहीं आ रहे हैं लोग