मुरादाबाद : टैबलेट पाकर खिले उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद चैरिटेबल ट्रस्ट एंड हेल्थ रिसर्च सेंटर के अंतर्गत विवेकानंद स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज में टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को टैबलेट दिए गए। टैबलेट पाकर सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस दौरान एम सिटी एंड एच आर सी …
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद चैरिटेबल ट्रस्ट एंड हेल्थ रिसर्च सेंटर के अंतर्गत विवेकानंद स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज में टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को टैबलेट दिए गए। टैबलेट पाकर सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
इस दौरान एम सिटी एंड एच आर सी के डायरेक्टर डॉ. हरजीत सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में मोबाइल, टैबलेट और लैपटॉप के बिना शिक्षा पूर्ण नहीं हो सकती है। क्योंकि आने वाला युग लगातार तकनीकी की ओर बढ़ रहा है। यही वजह है कि प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के लिए फ्री टैबलेट दिए जा रहे हैं। इस मौके पर डॉ. टी. वायलिन शीबा, डॉ. एम. अरशद, शरद बिन जेके आदि लोग रहे।
ये भी पढ़ें : सात महीने पहले चोरी हुए फोन से आई रुपयों की डिमांड, पीड़ित ने एसएसपी से की शिकायत
