अयोध्या: गेहूं का हश्र भी धान खरीद की तरह होने के आसार, अभी तक सिर्फ 315 किसानों का पंजीकरण

अयोध्या। विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य योजना के तहत एक अप्रैल से 15 जून तक चलने वाली गेहूं खरीद का हश्र भी धान खरीद की तरह होने के आसार हैं। पांचों तहसील के 11 ब्लाक अंतर्गत 53 केन्द्रों पर खरीद होगी। गंभीर बात यह है कि अभी तक कुल 315 किसानों का ही पंजीकरण …
अयोध्या। विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य योजना के तहत एक अप्रैल से 15 जून तक चलने वाली गेहूं खरीद का हश्र भी धान खरीद की तरह होने के आसार हैं। पांचों तहसील के 11 ब्लाक अंतर्गत 53 केन्द्रों पर खरीद होगी। गंभीर बात यह है कि अभी तक कुल 315 किसानों का ही पंजीकरण हुआ है।
सदर और मिल्कीपुर तहसील में 3-3, सोहावल, बीकापुर में 2-2, और रुदौली में 4 सेंटर बनाए गए हैं। पीसीएफ का सदर में 5, सोहावल में 2 और रुदौली में 3, मिल्कीपुर में 6, बीकापुर में 7, यूपीएसएस का सदर तहसील में 2, सोहावल तहसील में एक सहित पीसीयू का मिल्कीपुर तहसील में 5, बीकापुर में 3 व रुदौली तहसील में एक केन्द्र बनाया गया है।
नवीन मंडी में भी एक क्रय केन्द्र बनाया गया। शासन ने इस बार गेहू का समर्थन मूल्य 2015 रुपये कुंतल निर्धारित किया है। खरीद की पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए नोडल अधिकारी एडीएम वित्त एवं राजस्व एम के सिंह को बनाया गया है। डिप्टी आरएमओ अजीत कुमार सिंह भी खरीद पर निगरानी रखेगे।
तकनीकी दिक्कतों से किसान पंजीकरण नहीं करा पा रहे
कहने को तो गेहूं खरीद के लिए शासन ने पंजीकरण की तिथि 1 मार्च से ही निर्धारित कर दी थी, लेकिन जानकारों का कहना है कि रजिस्ट्रेशन की साइट होली पर्व निपटने के बाद खुली। डिप्टी आरएमओ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि अब तक जिले में 315 किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया है और तकनीकी दिक्कतों से किसान पंजीकरण नहीं करा पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्रय केन्द्रों पर किसानों से सीधे गेहूं लेने की वैकल्पिक व्यवस्था पर मार्गदर्शन मांगा गया है।
यह भी पढ़ें:-दिल्ली के गाजीपुर डंपिंग ग्राउंड में लगी आग, धुंए के कारण लोग नहीं ले पा रहे सांस