बहराइच: शीतला अष्टमी मेले का हुआ आयोजन, जुलूस के साथ निकली झांकी
बहराइच। नगर में हिंदू उत्सव समिति के तत्वाधान में होली मिलन समारोह एवं शीतला अष्टमी मेला का आयोजन किया गया। इसके तहत नगर में स्थित संगत मंदिर से एक भव्य जुलूस झांकियों सहित निकाला गया जो नगर की गलियों से होता हुआ कटी पुल स्थित दशहरा बाग में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा …
बहराइच। नगर में हिंदू उत्सव समिति के तत्वाधान में होली मिलन समारोह एवं शीतला अष्टमी मेला का आयोजन किया गया। इसके तहत नगर में स्थित संगत मंदिर से एक भव्य जुलूस झांकियों सहित निकाला गया जो नगर की गलियों से होता हुआ कटी पुल स्थित दशहरा बाग में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व विधायक रामतेज यादव मौजूद रहे।
सर्वप्रथम समिति के अध्यक्ष सचिन गर्ग अग्रवाल ने मुख्य अतिथि को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। इसके बाद क्षेत्र से आई हुई झांकियों एवं टोलियों के द्वारा संगीत में सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने होली पर्व पर प्रकाश डालते हुए कहा होली हमारा सौहार्दपूर्ण और आपसी प्रेम का त्यौहार है।
सभी क्षेत्रवासियों को होली पर हार्दिक शुभकामनाएं। विशिष्ट अतिथि रामतेज यादव ने होली त्यौहार पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार संतोष श्रीवास्तव ने किया। मंच पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं संभ्रांत लोगों को साफा बांधकर एवं अंग वस्त्र प्रदान कर हिंदुत्व समिति के अध्यक्ष सचिन गर्ग अग्रवाल ने सम्मान किया और क्षेत्र में आई हुई सांस्कृतिक टोलियों को उनके कार्यक्रम से प्रभावित होकर समिति के पदाधिकारियों द्वारा उन्हें पुरस्कार वितरित किया गया। अंत में हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष ने आए हुए सभी पदाधिकारी एवं संभ्रांत व्यक्तियों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
इस अवसर पर हिंदू उत्सव समिति के संरक्षक लोकतंत्र सेनानी प्रमोद कुमार गुप्ता, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, अशोक कुमार सोनी, ईश्वर चंद गुप्ता, उपाध्यक्ष जितेंद्र कसौधन, त्रिवेणी कसौधन, महामंत्री लवकुश गुप्ता, लीला संचालक दीपक गुप्ता, घनश्याम जायसवाल, बृजेश कुमार गुप्ता, भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री सौरभ कसौधन, सूरज गुप्ता, समाजसेवी प्रमोद कसौधन, विजय कसौधन, अमरदीप गुप्ता सहित सभी समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
पढ़ें- बांदा: प्रमुख सचिव के नाम से वकील को तीन महीने से मिल रही धमकी, FIR दर्ज
