बांदा: प्रमुख सचिव के नाम से वकील को तीन महीने से मिल रही धमकी, FIR दर्ज

बांदा: प्रमुख सचिव के नाम से वकील को तीन महीने से मिल रही धमकी, FIR दर्ज

बांदा। जिले में कोई युवक प्रमुख सचिव के नाम से संस्कृत महाविद्यालय के प्रबंधक व अधिवक्ता को धमकी दे रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री व हाईकोर्ट के माननीय जज के लिए अभद्र शब्दावली का उपयोग किया। जिस पर नाराज अधिवक्ताओं ने आज पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उक्त अज्ञात व्यक्ति के ऊपर कार्यवाही किए जाने …

बांदा। जिले में कोई युवक प्रमुख सचिव के नाम से संस्कृत महाविद्यालय के प्रबंधक व अधिवक्ता को धमकी दे रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री व हाईकोर्ट के माननीय जज के लिए अभद्र शब्दावली का उपयोग किया। जिस पर नाराज अधिवक्ताओं ने आज पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उक्त अज्ञात व्यक्ति के ऊपर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

पीड़ित अधिवक्ता नरेंद्र गौतम ने बताया कि पिछले 3 महीने से कोई अज्ञात व्यक्ति अलग-अलग नंबरों से प्रमुख सचिव बन करके बात करता है और उनको धमकियां देता है। हद तो तब हो गई जब वह मुख्यमंत्री और माननीय उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के प्रति भी अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा।

अधिवक्ता ने बताया कि उनका मामला उच्च न्यायालय इलाहाबाद में चल रहा है। फिर भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सचिव बनकर उनके साथ गाली गलौज व धमकी दी जा रही है।

पूरे मामले में अधिवक्ता संघ ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। वहीं, एसपी ने बताया की मामला संज्ञान में आया है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें- गौतम बुद्ध नगर: पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, आरोपी गिरफ्तार