गौतम बुद्ध नगर: आइटीबीपी में स्थापना दिवस पर मिस यूनिवर्स ने जोश भरे शब्दों से जवानों का बढ़ाया हौसला

गौतम बुद्ध नगर। बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित आइटीबीपी 39वीं बटालियन में हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (हावा) के स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहुंची थीं। उन्होंने हाउज द जोश बोल जवानों का उत्साहवर्धन किया। हरनाज ने महिला सशक्तीकरण की दिशा में हो रही प्रगति और किए जा रहे प्रयासों पर भी विचार रखे। इस …
गौतम बुद्ध नगर। बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित आइटीबीपी 39वीं बटालियन में हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (हावा) के स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहुंची थीं।
उन्होंने हाउज द जोश बोल जवानों का उत्साहवर्धन किया। हरनाज ने महिला सशक्तीकरण की दिशा में हो रही प्रगति और किए जा रहे प्रयासों पर भी विचार रखे। इस मौके पर आइटीबीपी पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी, जिसमे हरनाज ने भी उनके साथ नृत्य किया।
कार्यक्रम में आइटीबीपी जैज बैंड, पुरूष व महिला सेंट्रल स्पोर्ट्स टीम, जूडो, वुशू, पावर लिफ्टिंग का भी प्रदर्शन किया गया। हावा चेयरपर्सन रितु अरोरा ने संगठन से जुड़े परिवार को प्रेरित करने के लिए मिस यूनिवर्स, योगी डा. अमृत राज व टीम का आभार व्यक्त किया और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
देश के लिए अपनी जिंदगी न्यौछावर कर देने वाले जज्बे और बहादुरी से अपने परिवार से दूर, विषम परिस्थितियों में रहकर देश की सेवा करना देशभक्ति की मिसाल है। ऐसे आइटीबीपी के जवानों को मैं सेल्यूट करती हूं। मेरी खुशनसीबी है कि मैं भारत की बेटी हूं। मुझे गर्व है कि मैंने भी देश का नाम रोशन किया। यह बातें कहीं मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू ने।
आइटीबीपी एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों पर देश को नाज है। मिस यूनिवर्स ने हावा की वार्षिक स्मारिका पत्रिका ‘हिमशिखा’ का भी विमोचन किया।
यह भी पढ़ें-Yogi Sarkar 2.0: बेबी रानी मौर्य व रजनी तिवारी समेत इन पांच महिलाओं को योगी मंत्रिमंडल में मिली जगह