बरेली: मानसिक मंदित लड़की से दुष्कर्म करने वाले को 25 वर्ष कैद

बरेली, अमृत विचार। मानसिक मंदित नाबालिग लड़की (13) से दुष्कर्म करने वाले बिथरी चैनपुर के ग्राम रजऊ परसपुर निवासी अनपाल को सत्र परीक्षण में दोषी पाते हुए स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट कोर्ट राम दयाल ने 25 वर्ष कारावास व 82 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। जुर्माने की आधी रकम पीड़िता के माता-पिता को बतौर …
बरेली, अमृत विचार। मानसिक मंदित नाबालिग लड़की (13) से दुष्कर्म करने वाले बिथरी चैनपुर के ग्राम रजऊ परसपुर निवासी अनपाल को सत्र परीक्षण में दोषी पाते हुए स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट कोर्ट राम दयाल ने 25 वर्ष कारावास व 82 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। जुर्माने की आधी रकम पीड़िता के माता-पिता को बतौर मुआवजा दी जाएगी।
एडीजीसी क्राइम रीतराम राजपूत व विशेष लोक अभियोजक सुभव मिश्रा ने बताया कि पीड़िता कि मां ने 7 जुलाई 2017 को थाना बिथरी चैनपुर में तहरीर देकर बताया था कि उसकी नाबालिग लड़की मानसिक मंदित है। लगभग 7 माह पूर्व अनपाल ने उसके साथ दुष्कर्म किया था जिससे वह गर्भवती है। रिपोर्ट लिखाने पर जान से मारने की धमकी देता है। अभियोजन ने ट्रायल के दौरान 9 गवाह पेश किए थे।
नेपाल से चरस तस्करी करने के आरोपी की जमानत अर्जी निरस्त
नेपाल से ट्रक के जरिए 100 किलो चरस तस्करी करने के आरोपी शामली के लोहारीपुर निवासी मुजाहिर चौहान की जमानत अर्जी स्पेशल जज एनडीपीएस एक्ट प्रण विजय सिंह ने निरस्त कर दी। एडीजीसी क्राइम संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि 11 अगस्त 2021 को मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ व हाफिजगंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने सेंथल तिराहा हाफिजगंज पर घेराबंदी कर ट्रक को रोका था।
तलाशी में ट्रक के केबिन की छत पर तिरपाल से ढके 4 प्लास्टिक कट्टों से 1 किलोग्राम के 50 पैकेट व 500-500 ग्राम के 100 पैकेट चरस बरामद हुई थी। पूछताछ में पुलिस को ट्रक ड्राइवर मुजाहिर ने बताया था कि इस माल का आर्डर नेपाल सोगली बार्डर के पास रहने वाले मुल्लाजी को दिया था। उन्हें इस माल के एडवांस में 15 लाख रुपये देकर माल को गाड़ी में सोंगली के पास लोड कर दिया। इसमें आधा माल उसका है।
ये भी पढ़ें-