UP MLC Election: बहराइच में सपा प्रत्याशी के समर्थन में निर्दलीय उम्मीदवार ने नाम लिया वापस

बहराइच। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी अमर यादव के समर्थन में निर्दलीय उम्मीदवार लक्ष्मी नारायण यादव ने नाम वापस ले लिया है। ऐसे में अब भाजपा और सपा प्रत्याशी ही एमएलसी चुनाव मैदान में हैं। जिले में एमएलसी चुनाव के लिए भाजपा और सपा के प्रत्याशी मतदाताओं के घर-घर जा रहे हैं। सबसे पहले सपा प्रत्याशी …
बहराइच। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी अमर यादव के समर्थन में निर्दलीय उम्मीदवार लक्ष्मी नारायण यादव ने नाम वापस ले लिया है। ऐसे में अब भाजपा और सपा प्रत्याशी ही एमएलसी चुनाव मैदान में हैं। जिले में एमएलसी चुनाव के लिए भाजपा और सपा के प्रत्याशी मतदाताओं के घर-घर जा रहे हैं। सबसे पहले सपा प्रत्याशी अमर यादव ने नामांकन किया था।
जबकि भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी और सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव ने 21 मार्च को निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था। इसको लेकर लोगों में ऊहापोह थी। साथ ही सपा के जिले में दो फाड़ होने की संभावना जताई जा रही थी। गुरुवार को निर्दलीय उम्मीदवार ने सपा प्रत्याशी के समर्थन में अपना नाम वापस ले लिया था। ऐसे में अब एमएलसी चुनाव में मात्र दो प्रत्याशी ही बचे हैं।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली: हाईस्कूल की परीक्षा देते हुए पकड़ा गया फर्जी छात्र, मुकदमा दर्ज