मुरादाबाद : तमंचे के दम पर कारोबारी से लूट का प्रयास

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थानांतर्गत टीपी नगर में एक कारोबारी के साथ बाइक सवार बदमाशों ने लूट का प्रयास किया। कारोबारी ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित कारोबारी ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक कर मोबाइल और नगदी लूट लिया। संयोग …
मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थानांतर्गत टीपी नगर में एक कारोबारी के साथ बाइक सवार बदमाशों ने लूट का प्रयास किया। कारोबारी ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित कारोबारी ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक कर मोबाइल और नगदी लूट लिया। संयोग अच्छा था कि आसपास के लोग मौके पर आ गए, जिन्हें देखकर आरोपी उन्हें छोड़ कर भाग गए।
पीड़ित ने बताया कि भागते समय आरोपी अपनी बाइक भी मौके पर छोड़ गए हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक कब्जे में ले ली है। मामले की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारी को कोर्ट ने भेजा जेल, जानें पूरा मामला