भीमताल और नैनीताल हाईवे पर लगा कई किलोमीटर लंबा जाम, राहगीर परेशान

भीमताल और नैनीताल हाईवे पर लगा कई किलोमीटर लंबा जाम, राहगीर परेशान

हल्द्वानी, अमृत विचार। पर्यटन सीजन से पहले ही यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई और आलम यह हुआ कि चार दिन की छुट्टी पर आए सैलानियों की वापसी से सड़कें जाम हो गई और शहर का बुरा हाल हो गया। सुबह से शुरू हुए जाम के सिलसिले ने जब थमने का नाम नहीं लिया तो …

हल्द्वानी, अमृत विचार। पर्यटन सीजन से पहले ही यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई और आलम यह हुआ कि चार दिन की छुट्टी पर आए सैलानियों की वापसी से सड़कें जाम हो गई और शहर का बुरा हाल हो गया। सुबह से शुरू हुए जाम के सिलसिले ने जब थमने का नाम नहीं लिया तो एसपी यातायात को खुद सड़क पर उतर कर मोर्चा संभालना पड़ा। बावजूद इसके तस्वीर नहीं बदली।

दरअसल, सैलानी की बड़ी संख्या तो जाम का कारण थी ही, लेकिन इससे भी बड़ा कारण नैनीताल और भीमताल रोड पर निर्माणाधीन पुल है। मल्ला काठगोदाम चौकी के पास कलसिया पुल के एक हिस्से का निर्माण चल रहा है। जबकि बाकी बचे सिर्फ एक हिस्से से दोनों तरह के यातायात को गुजारा रहा है, लेकिन पुल संकरा होने की वजह से एक बार में एक ही ओर के वाहन को गुजारा जा रहा है।

काठगोदाम में नरीमन चौराहे के पास कुछ इस तरह दिखी वाहनों की कतार।

इधर, नैनीताल रोड से जुड़ने वाले भीमताल हाईवे पर भी पुल का पुनर्निर्माण चल रहा है और यहां भी एक बार में एक ही ओर के वाहनों को गुजारा जा रहा है। दूसरी ओर होली पर मिली चार दिन की छुट्टी गुजारने के लिए बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा से सैलानी नैनीताल पहुंचे। इसी वजह से त्योहार पर नैनीताल में सैलानियों की भारी आमद दर्ज की गई। सोमवार को लोगों को अपने काम-काज पर वापस लौटना था तो सैलानियों की एक साथ वापसी ने जाम और बुरा बना दिया।

इसी के चलते नैनीताल के भुजियाघाट से नीचे आने वाले वाहनों का मल्ला काठगोदाम चौकी से रेला लगा रहा। यही हाल नैनीताल की ओर जाने वालों का हुआ और जाम काठगोदाम से उल्टा शीशमहल तक पहुंच गया। ऐसा ही आलम भीमताल रोड पर देखने को मिला। जहां तकरीबन आठ किलो मीटर लंबे जाम में सैलानी फंसे रहे और कइयों की तो ट्रेन भी छूट गई। बाद में उन्हें बस का सराहा लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना होना पड़ा।

नैनीताल व भीमताल हाईवे पर निर्माणाधीन पुल जाम की असल वजह
नैनीताल और भीमताल हाईवे पर निर्माणाधीन पुल जाम की असल वजह है। जब तक इन दोनों पुलों को दुरुस्त नहीं कर लिया जाएगा, तब तक जाम का यहीं हाल रहेगा और लोग परेशान होते रहेंगे।

पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले ही लड़खड़ा गई यातायात व्यवस्था
केवल चार दिन की छुट्टी में ही नैनीताल सैलानियों से पैक हो गया। जबकि पर्यटन सीजन शुरू होने में अब भी दस दिन का समय बचा है। दस दिन बाद जाम के और तकलीफदेह होने के आसार हैं।

लिंक रोड पर फिलताल तो संभव नहीं है यातायात
लामाचौड़ कालाढूंगी रोड से बल्दियाखान नैनीताल रोड के बीच पुलिस ने एक लिंक रोड तलाशा है, लेकिन इसका 20 किमी कच्चा है और इस सड़क पर वनभूमि का पेंच फंसा है, जो फिलहाल आने वाले कुछ माह तक फंसा ही रहेगा।

रातीघाट से कैंची धाम तक लगा 4 घंटे तक जाम
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर रविवार को रातीघाट से कैंची धाम तक जाम लग गया। इस कारण होली की छुट्टियां बिताकर लौट रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दरअसल, होली के त्योहार के चलते इन दिनों काफी संख्या में लोग पहाड़ अपने घरों में आए हुए हैं रविवार को अधिकांश लोग अपने काम पर लौटने लगे तो सड़क पर अचानक वाहनों की संख्या में भी इजाफा हो गया। इसी के चलते अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर कई जगह घंटों जाम लगता रहा। अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर कई जगह रोड की हालत बहुत खराब है। संकरी सड़क होने के चलते जाम की समस्या कई जगह पर बनी। कई लोग बिना पानी 4 घंटे तक प्यासे रहे।

800 से ज्यादा वाहनों की लगी कतार
कैंची धाम मंदिर से रातीघाट तक करीब 800 से ज्यादा वाहनों की कतार लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। रात को ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों को भी काफी दिक्कत हुई। कई लोगों की ट्रेन लेट होने के चलते छूट गई।

खस्ताहाल सड़क से लग रहा जाम
पिछले साल आई आपदा के बाद अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे इतना खस्ताहाल हो गया है कि यहां पर आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। लंबा समय बीत जाने के बाद भी हाईवे को अभी दुरुस्त नहीं किया गया है। इसलिए स्थानीय लोगों में रोष भी है। यात्रियों का भी कहना है कि विभाग को इस समस्या को गंभीरता से लेना चाहिए। यहां पर हर दिन हजारों वाहन दौड़ते हैं ऐसे में जाम लगने से लोगों को काफी दिक्कतें होती है।इसके अलावा आए दिन दुर्घटना का भी डर बना रहता है।

 

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे