शरद यादव की पार्टी एलजेडी का आरजेडी में विलय, तेजस्वी यादव बोले- ये फैसला हम सब की हिम्मत बढ़ाने वाला फैसला

शरद यादव की पार्टी एलजेडी का आरजेडी में विलय, तेजस्वी यादव बोले- ये फैसला हम सब की हिम्मत बढ़ाने वाला फैसला

नई दिल्ली। लोकतांत्रिक जनता दल पार्टी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने अपनी पार्टी एलजेडी का रविवार को आरजेडी में विलय कर दिया। बता दें इस एलान के मौके पर मौजूद रहे तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्षी दलों ने सरकार से लड़ने की तैयारी …

नई दिल्ली। लोकतांत्रिक जनता दल पार्टी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने अपनी पार्टी एलजेडी का रविवार को आरजेडी में विलय कर दिया। बता दें इस एलान के मौके पर मौजूद रहे तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्षी दलों ने सरकार से लड़ने की तैयारी में देरी कर दी है। हम लोगों को 2019 से ही साथ रहना चाहिए। शरद यादव का फैसला हम सब की हिम्मत बढ़ाने वाला फैसला है।

वहीं तेजस्वी ने कहा कि समाजवादी लोग एक साथ आ जाएं तो साम्प्रदायिक शक्तियों को देश से बाहर कर सकते हैं। देश में ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि अल्पसंख्यकों से मताधिकार छीन लिया जाए लेकिन किसी माई के लाल में दम नहीं कि ऐसा कर सके। वहीं इस दौरान शरद यादव ने कहा, कि भविष्य की लड़ाई नौजवान पीढ़ी के नेता ही लड़ सकते हैं। नौजवान नेताओं में सबसे तेज तेजस्वी यादव हैं। लोकतांत्रिक जनता दल के कार्यकर्ताओं की पार्टी अब राष्ट्रीय जनता दल है।

वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र और बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज अराजकता की स्थिति है। नफरत को परोसा जा रहा है, भाईचारे पर खतरा है। मंहगाई बढ़ रही है, देश की संपत्तियों को बेचा जा रहा है। देश की संस्थाओं को एक पार्टी की शाखा में तब्दील किया जा रहा है। आवाज उठाने वालों को परेशान किया जा रहा है। वहीं तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, बिहार में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है। विधानसभा अध्यक्ष के साथ मुख्यमंत्री जिस तरह पेश आए ऐसा देश में कभी नहीं हुआ। नीतीश कुमार पुतिन से विशेष राज्य का दर्जा मांग रहे हैं? शरद यादव ने जनता दल (यूनाइटेड) से अलग होने के बाद मई, 2018 में लोजद का गठन किया था।

इसे भी पढ़ें-

13 वैश्विक नेताओं के अप्रूवल रेटिंग चार्ट में दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता पीएम मोदी

 

 

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा