देश में कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत लगे 181.04 करोड़ से अधिक कोविड टीके

देश में कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत लगे 181.04 करोड़ से अधिक कोविड टीके

नई दिल्ली। देशभर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 181.04 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि शनिवार सुबह सात बजे तक 181 करोड़ चार लाख 96 हजार 924 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 …

नई दिल्ली। देशभर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 181.04 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि शनिवार सुबह सात बजे तक 181 करोड़ चार लाख 96 हजार 924 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के दो हजार 75 नये मरीज सामने आयें हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 27 हजार 802 रह गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.06 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.56 प्रतिशत हो गयी है।

मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में तीन हजार 383 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 24 लाख 61 हजार 926 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.73 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में तीन लाख 70 हजार 514 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 78 करोड़ 22 लाख 28 हजार 685 कोविड परीक्षण किए हैं।

इसे भी पढ़ें-

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,075 नए केस आए सामने, 71 मरीजों की मौत

 


ताजा समाचार

हाईस्कूल की यूपी बोर्ड परीक्षा में श्रद्धा दीक्षित ने कानपुर में पाया दूसरा स्थान: बोलीं- सेना में जाऊंगी, आतंकियों को मारूंगी
यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित, लखनऊ के स्कूलों में LPS और SKD के बच्चों का दबदबा 
IPL में एक और हार CSK के नाम, धोनी ने जाहिर की अपनी बेबसी, कहा- एक दो कमियां नहीं...
गोरखपुर में रफ्तार का कहर: बेकाबू कार ने एक ही परिवार के सात लोगों को रौंदा, मां-बेटी की मौत, अन्य घायल
Bareilly News | बरेली में चौराहे पर जाम छलका रहे थे सिपाही.. SSP ने दो को किया सस्पेंड, 2 लाइन हाजिर
कम नंबर आने पर बच्चे को डांटें नहीं, प्रेरित करें; Kanpur के GSVM मेडिकल कॉलेज के मनोरोग विशेषज्ञ व डीआईओएस ने अभिभावकों से की अपील...