बदायूं: सपा-भाजपा की जीत पर समर्थकों ने लगाई थी अनोखी शर्त, परिणाम आने पर लिखितनामा हो रहा वायरल

बदायूं: सपा-भाजपा की जीत पर समर्थकों ने लगाई थी अनोखी शर्त, परिणाम आने पर लिखितनामा हो रहा वायरल

बदायूं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार जीत का फैसला भले ही हो गया हो मगर यहां के एक गांव में समाजवादी पार्टी (सपा) समर्थक ने शर्त के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थक को अपनी चार बीघा जमीन एक साल के लिए देना कबूल कर लिया है। जिला मुख्यालय से तकरीबन 24 किमी दूर …

बदायूं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार जीत का फैसला भले ही हो गया हो मगर यहां के एक गांव में समाजवादी पार्टी (सपा) समर्थक ने शर्त के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थक को अपनी चार बीघा जमीन एक साल के लिए देना कबूल कर लिया है।

जिला मुख्यालय से तकरीबन 24 किमी दूर विकास खंड म्याऊं क्षेत्र के गांव विरियाडांडा निवासी किसान विजय सिंह और शेर अली शाह ने चौपाल पर छिड़ी चुनावी चर्चा के दौरान शर्त लगायी थी कि अगर सपा जीती तो विजय अपनी चार बीघा जमीन एक साल के लिये शेर अली को सौंप देगा जबकि भाजपा के जीतने पर शेर अली चार बीघा जमीन विजय को देगा।

इसके लिए गांव में 12 लोगों की गवाही पर दोनों ने बाकायदा शर्त का लिखितनामा भी तैयार किया है। अब यही लिखितनामा सोशल मीडिया पर भी सामने आया है। हालांकि कानूनी रूप से इस लिखितनामे का कोई महत्व नहीं है।

शेर अली ने कहा कि शर्त वाले दिन ही विजय के भाई उनके घर पर आए थे और कहने लगे कि विजय शराब पीता है उसकी इस बात को खत्म करो। शेर अली ने बात खत्म करने पर सहमति भी दी लेकिन साथ ही कहा कि वह अपनी बात से पीछे हटने वाले नहीं है। अब बीजेपी सरकार आ गयी है मुझ पर दबाब पड़ेगा तो जमीन मुझे देनी पड़ेगी। विजय सिंह से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने बात नही की। अब इस शर्त पर सबकी निगाहें बनी हुई है।

पढ़ें- पीलीभीत: पिता बोले, घर से लेजाकर दोस्त ने कर दी बेटे की हत्या

ताजा समाचार

भाजपा ने गांधी परिवार पर साधा निशाना, कहा- भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे डालेगी मोदी सरकार
NCLT ने CCI के फैसले को रखा बरकरार, Play Store से सभी गोपनीय जानकारी हटाएगा गूगल
लखीमपुर खीरी के कटुईपुरवा गोलीकांड में एक प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार, लाइसेंसी बंदूक बरामद
Kanpur: थ्रीडी चश्मा पहनकर डॉक्टरों ने की पहली सर्जरी, पेट के ऑपरेशन में पहले से ज्यादा स्पष्ट दिखे अंदरूनी अंग
Kanpur: युवा संसद में आदित्य, वाद-विवाद में वैभव विजेता, सीएसजेएमयू में हुए विविधोत्सव में किया शानदार प्रदर्शन
पत्नी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को 10 बार सांप से डंसवाया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा