27 मार्च से वाराणसी से जयपुर और पटना के बीच सीधी विमान सेवा होगी शुरू

27 मार्च से वाराणसी से जयपुर और पटना के बीच सीधी विमान सेवा होगी शुरू

वाराणसी। कोरोना महामारी कम होने के बाद से विमान कंपनियों की ओर से अपनी विमान सेवाओं में तेजी से बढ़ोतरी की जा रही है। वाराणसी एयरपोर्ट से विमानों को बढ़ाया जाना शुरू हो चुका है। इसी बीच 27 मार्च से वाराणसी से जयपुर और पटना के बीच सीधी विमान सेवा शुरू होने जा रही है। …

वाराणसी। कोरोना महामारी कम होने के बाद से विमान कंपनियों की ओर से अपनी विमान सेवाओं में तेजी से बढ़ोतरी की जा रही है। वाराणसी एयरपोर्ट से विमानों को बढ़ाया जाना शुरू हो चुका है।

इसी बीच 27 मार्च से वाराणसी से जयपुर और पटना के बीच सीधी विमान सेवा शुरू होने जा रही है। विमान सेवा प्रारंभ किए जाने को लेकर एयरलाइंस द्वारा ​घोषणा कर दी गई है। टिकट की बुकिंग भी प्रारंभ हो गयी है।

  • स्पाइसजेट एयरलाइंस का विमान एसजी 3261 जयपुर से दोपहर 2.25 बजे उड़ान भरने के बाद शाम 4.10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचेगा।
  • वाराणसी एयरपोर्ट से यही विमान 4.45 बजे पटना के लिये उड़ान भरेगा जो 5.30 बजे पटना पहुंचेगा।
  • पटना से यह विमान एसजी 3262 बनकर शाम 6.05 बजे उड़ान भरेगा जो 6.45 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरेगा।
  • वाराणसी एयरपोर्ट से यही विमान शाम 7.10 बजे जयपुर के लिये उड़ान भरेगा जो 8.55 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर उतरेगा।

पढ़ें- बरेली: प्लाईवुड कारोबारी के फरार हत्यारोपी पर घोषित होगा इनाम

 

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा