लखीमपुर-खीरी: सेना के हवलदार का पार्थिव शरीर पहुंचते ही घर में मचा कोहराम

अमृतविचार, लखीमपुर-खीरी। आर्मी के हवलादार श्रवण कुमार का पार्थिव शरीर गुरुवार की शाम उनके निज आवास कसबा बेलरायां पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। कसबे में मातमी सन्नाटा छा गया। पार्थिव शरीर के साथ आए सेना के जवानों ने अंतिम सलामी दी। सैनिक सम्मान के साथ पार्थिव देह …
अमृतविचार, लखीमपुर-खीरी। आर्मी के हवलादार श्रवण कुमार का पार्थिव शरीर गुरुवार की शाम उनके निज आवास कसबा बेलरायां पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। कसबे में मातमी सन्नाटा छा गया। पार्थिव शरीर के साथ आए सेना के जवानों ने अंतिम सलामी दी। सैनिक सम्मान के साथ पार्थिव देह का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
कोतवाली तिकुनियां के कसबा बेलरायां निवासी बच्चन प्रसाद का पुत्र श्रवण कुमार आर्मी में हवालदार था। उसकी तैनाती जम्मू कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में चीन सीमा पर थी। परिवार वालों ने बताया कि श्रवण कुमार काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका उपचार चल रहा था।
इसी बीच श्रवण कुमार ने अंतिम सांसे लीं। मौत की खबर आते ही परिवार में चीखपुकार मच गई। सेना के विशेष वाहन ने गुरुवार को हवदार श्रवण कुमार का पार्थिव शरीर गुरुवार की शाम बेलरायां स्थित उनके आवास पर पहुंचा। शव पहुंचते ही परिवार में चीखपुकार मत गई। बेलरायां समेत आसपास के गांवों के तमाम लोगों की भीड़ घर पर जुट गई। लोगों ने सैनिक के पार्थिव देह के अंतिम दर्शन किए और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
विशेष वाहन के साथ आए साथी जवानों ने भी पुष्प अर्पित कर अंतिम सलामी दी। शव जब विशेष वाहन से मोतीपुर स्थित जौराहा नदी के तट पर चला तो बड़ी संख्या में लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए। जौराहा नदी के तट पर सैनिक सम्मान के साथ पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बेलरायां चौकी प्रभारी पवन पाठक, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष तुषार लाहिड़ी, रमाशंकर पांडेय, नावेद हुसैन, इमरान खान, संतोष तोमर, विक्रम अग्रवाल, शशी पांडेय, संदीप पांडेय, रजनीश राजपूत आदि रहे।
ये भी पड़ें-
लखीमपुर-खीरी: अफसरों ने उतारी थकान, दफ्तरों पर पसरा रहा सन्नाटा