India’s Got Talent: शो के मंच पर कंटेस्टेंट ने डांस फॉर्म में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखकर दंग रह गये जज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुबंई। इंड‍ियाज गॉट टैलेंट के मंच पर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने जा रहा है। शो का प्रोमो वीड‍ियो सामने आया है जिसमें स्टेज पर दो कंटेस्टेंट्स बैड सालसा डांस फॉर्म करते दिखाई दे रहे हैं। दोनों ने ट्रेड‍िशनल आउटफ‍िट में ऐसा सालसा पेश किया है कि सभी अपनी सीट पर खड़े होने को मजबूर …

मुबंई। इंड‍ियाज गॉट टैलेंट के मंच पर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने जा रहा है। शो का प्रोमो वीड‍ियो सामने आया है जिसमें स्टेज पर दो कंटेस्टेंट्स बैड सालसा डांस फॉर्म करते दिखाई दे रहे हैं। दोनों ने ट्रेड‍िशनल आउटफ‍िट में ऐसा सालसा पेश किया है कि सभी अपनी सीट पर खड़े होने को मजबूर हो गए। मनोज मुंतश‍िर कहते रहे ‘125 का रिकॉर्ड है’ उनकी बात पूरी नहीं हुई थी कि एक डांस पार्टनर ने अपने दूसरे डांस पार्टनर को 125 से अध‍िक बार लगातार गोल-गोल घूमाते हुए यह बैड सालसा रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने इंड‍ियाज गॉट टैलेंट के मंच पर नया रिकॉर्ड बना लिया।जिसकी गवाह पूरी दुन‍िया बनेगी।

सालसा डांस फॉर्म में दो कंटेस्टेंट्स ने ऐसी फ्रीक्वेंसी से डांस परफॉर्म किया कि उन्होंने एक सेट रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। उनका ये डांस देख शो के जजेज और गेस्ट जजेज दंग रह गए। यह रोमांचक और जबरदस्त पेशकश देख सभी देखते ही रह गए। श‍िल्पा शेट्टी फुल जोश से भर गईं। वे खुशी से कहती हैं- इंड‍ियाज गॉट टैलेंट में यह रिकॉर्ड बन गया है। वहीं माधुरी दीक्ष‍ित के हाथ ताल‍ियां बजाते नहीं थकते तो दूसरी तरफ संजय कपूर की सीट‍ियां नहीं रुकतीं। शो का हॉल कंटेस्टेंट्स के प्रति सम्मान से भर उठा।

यह भी पढ़े-सीतापुर: गोलियों की गूंज से खुली ग्रामीण की नींद, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा

संबंधित समाचार