अयोध्या: पहले चरण की ट्रेनिंग में 285 मतगणना कार्मिकों को किया गया ट्रेंड

अयोध्या: पहले चरण की ट्रेनिंग में 285 मतगणना कार्मिकों को किया गया ट्रेंड

अयोध्या। विधानसभा चुनाव को लेकर 10 मार्च को होने वाली मतगणना के लिए शुक्रवार को प्रथम चरण में 285 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें मतगणना कैसे करनी है इसकी बारीकियां समझाई गईं। प्रथम प्रशिक्षण आयुक्त सभागार में हुआ। जिलाधिकारी-जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि मतगणना के कार्य को त्रुटिविहीन …

अयोध्या। विधानसभा चुनाव को लेकर 10 मार्च को होने वाली मतगणना के लिए शुक्रवार को प्रथम चरण में 285 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें मतगणना कैसे करनी है इसकी बारीकियां समझाई गईं।

प्रथम प्रशिक्षण आयुक्त सभागार में हुआ। जिलाधिकारी-जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि मतगणना के कार्य को त्रुटिविहीन व पारदर्शी ढंग से कराया जाएगा। आवंटित टेबल संख्या पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर व चतुर्थ श्रेणी कार्मिक बैठेंगे।

मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक अनीता यादव ने बताया पहले चरण में 95 मतगणना पर्यवेक्षक व 95 मतगणना सहायक की प्रथम पाली में व 95 माइक्रो आब्जर्वर की द्वितीय पाली में ट्रेनिंग हुई। दूसरा प्रशिक्षण नौ मार्च को प्रदान किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि प्रत्येक चक्र में टेबल पर कौन-कौन से बूथ की कंट्रोल यूनिट आनी है वह सूचना टेबल पर उपलब्ध रहेगी।

कंट्रोल यूनिट के कैरीकेश पर लगे बूथ के टैग को देख बूथ का मिलान रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा दी गई बूथ लिस्ट से करना है। कैरीकेश पर बंधे मतपत्र लेखा को खोलकर मशीन की संख्या व लिखे हुए मतों को मतगणना अभिकर्ताओं को बताना है।

इसके बाद कैरीकेश पर बंधे टैग को दिखाकर अभिकर्ताओं की सहमति के बाद कंट्रोल यूनिट को बॉक्स से बाहर निकालना है। उसके निचले हिस्से पर लगी ग्रीन पेपर सील का नम्बर व ग्रीन पेपर सील अभिकर्ताओं को दिखानी है। इसके बाद ही सीयू को पीछे से ऑन करना है और समस्त डिस्प्ले समाप्त होने के पश्चात रिजल्ट सेक्शन खोलकर रिजल्ट बटन दबाना है। उन्होंने बताया कि हर टेबल पर मतगणना संबधी सूचना प्रपत्र रहेंगे।

पढ़ें- सावधान! लिंक पर किया क्लिक तो आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक

ताजा समाचार

Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा
उदयगंज में दो पक्षों में मारपीट के बाद फेंके देशी बम, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरों के फुटेज
Kanpur में बोले कैबिनेट मंत्री दानिश अंसारी- ओवैसी के परिवार ने वक्फ संपत्ति पर बनाया 5 स्टार होटल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी घेरा