गाजीपुर: पीएम मोदी की सभा में मनोज सिन्हा को ढूंढती रही हजारों निगाहें

गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आज बुधवार को यहां हुई चुनावी जनसभा में हिस्सा लेने आए हजारों लोगों की निगाहें पूर्व सांसद और जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गर्वनर मनोज सिन्हा को मंच पर तलाशती रही। पीएम मोदी ने लोगों की चाहत को भांपते हुए अपने संबोधन की शुरुआत में ही मनोज सिन्हा का नाम लेकर …
गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आज बुधवार को यहां हुई चुनावी जनसभा में हिस्सा लेने आए हजारों लोगों की निगाहें पूर्व सांसद और जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गर्वनर मनोज सिन्हा को मंच पर तलाशती रही।
पीएम मोदी ने लोगों की चाहत को भांपते हुए अपने संबोधन की शुरुआत में ही मनोज सिन्हा का नाम लेकर गाजीपुर की धरती पर उनका सम्मान किया। उन्होंने कहा गाजीपुर ने देश को एक ऐसा रतन दिया है जो देश के मणि मुकुट की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
इतना सुनते ही उपस्थित भीड़ जयकारे के साथ अपने नेता का अभिनंदन किया। पिछले आठ साल के दौरान पीएम मोदी चौथी बार गाजीपुर आए थे। उनकी सभा में पहली बार मनोज सिन्हा की ना मौजूदगी लोगों को सालती रही।
पढ़ें-IPL 2022 : 14 या 15 मार्च से अभ्यास शुरू करेंगी आईपीएल टीमें, की गई पांच स्थलों की पहचान