बुजुर्ग महिला की गला रेत कर हत्या
जयपुर। राजस्थान के पाली जिले के सोजत रोड थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । थानाधिकारी उर्जाराम ने बताया कि सिनला गांव में अकेली रह रही कुनकी (70) का शव मंगलवार की सुबह झाड़ियों में पड़ा मिला। उन्होंने बताया …
जयपुर। राजस्थान के पाली जिले के सोजत रोड थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । थानाधिकारी उर्जाराम ने बताया कि सिनला गांव में अकेली रह रही कुनकी (70) का शव मंगलवार की सुबह झाड़ियों में पड़ा मिला। उन्होंने बताया कि मृतक की किसी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है ।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये स्थानीय अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मृतका झोपड़ी में अकेली रहती थी और उसके दो बेटे आसपास में अलग रहते थे। उन्होंने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें-
बरेली: 10 मार्च को लखनऊ जाने के लिए लेना होगा दूसरा रास्ता, मतगणना की वजह से रूट रहेगा डायवर्ट
