हल्द्वानी: दूर हुआ कोवैक्सीन का संकट, 10500 डोज पहुंची

हल्द्वानी: दूर हुआ कोवैक्सीन का संकट, 10500 डोज पहुंची

अमृत विचार, हल्द्वानी। किशोरों के टीकाकरण में फिर से तेजी आएगी। नैनीताल जिले में कोवैक्सीन पहुंच गई। पिछले कुछ दिनों से कोवैक्सीन का संकट चल रहा था, जो फिलहाल दूर हो गया है। नैनीताल जिले में रविवार को कोवैक्सीन की खेप पहुंच गई है। कोवैक्सीन की 10500 डोज अब जिले को उपलब्ध हो गई हैं। …

अमृत विचार, हल्द्वानी। किशोरों के टीकाकरण में फिर से तेजी आएगी। नैनीताल जिले में कोवैक्सीन पहुंच गई। पिछले कुछ दिनों से कोवैक्सीन का संकट चल रहा था, जो फिलहाल दूर हो गया है। नैनीताल जिले में रविवार को कोवैक्सीन की खेप पहुंच गई है। कोवैक्सीन की 10500 डोज अब जिले को उपलब्ध हो गई हैं। कोवैक्सीन खत्म होने की वजह से कोरोना टीकाकरण को लेकर संकट खड़ा हो गया था।

किशोरों का टीकाकरण कोवैक्सीन से ही किया जा रहा है। नैनीताल जिले में 61727 किशोरों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से करीब 46210 लोगों को कोरोना का पहला टीका लग पाया है। इसके अलावा 26210 किशोरों को कोरोना दूसरा टीका लग गया है। अभी भी जिले में करीब 15 हजार किशोर ऐसे हैं जिनको कोरोना का कोई टीका नहीं लगा है। स्कूल खुलने के बावजूद कोरोना टीकाकरण में तेजी नहीं आ पा रही थी। जिसका कारण कोवैक्सीन की अनुपलब्धता था।

हालांकि 10500 हजार कोवैक्सीन भी लक्ष्य को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जल्द ही कोवैक्सीन की अगली खेप भी पहुंच जाएगी। अनुमान है कि 15 मार्च तक सभी किशोरों को कोवैक्सीन का पहला टीका लगा दिया जाएगा। साथ ही मार्च के अंत तक किशोरों को शत प्रतिशत दोनों टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

नैनीताल जिले में रविवार को कोवैक्सीन की 10500 डोज पहुंच गई हैं। अब किशोरों के साथ ही उन लोगों को जिनको कोवैक्सीन का तीसरा टीका लगना है उनके टीकाकरण में तेजी आएगी। – डॉ. भागीरथी जोशी, सीएमओ, नैनीताल

ताजा समाचार

Playoff Week में अब होगा आर या पार, आत्मविश्वास से उतरेगी मुबंई, LSG को करना होगा संघर्ष 
लखीमपुर खीरी: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, परिजन बोले- जहरीला पदार्थ देकर मार डाला
सीमा पर तनाव के बीच भारत सरकार ने न्यूज चैनलों को जारी की गाइडलाइंस, कहा- Defense Operations की लाइव कवरेज से बचें
लंदन में सामने आया पाकिस्तान उच्चायोग का असली चेहरा, सरे आम दी भारतियों को धमकी, आमने-सामने हुए भारत और पाक प्रदर्शनकारी
IPL में अब 300 रन बनाना कोई मुश्किल काम नहींः रिंकू सिंह 
फोन में रील देखने से अच्छा है कि पढ़ाई करें: कानपुर में मेधावी निशांत ने पहलगाम हिंसा पर कहा- पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे सरकार