Russia Ukraine war: रूस के खिलाफ कीव में आम लोगों ने भी उठाए हथियार, खतरा बढ़ा तो हर घर की खिड़की से होगा वार

Russia Ukraine war: रूस के खिलाफ कीव में आम लोगों ने भी उठाए हथियार, खतरा बढ़ा तो हर घर की खिड़की से होगा वार

यूक्रेन। यूक्रेन की रक्षा करने के लिए अब वहां के आम नागरिकों ने भी सेना का साथ देना शुरू कर दिया है। यहां कई सेक्टर में काम करने वाले लोगों ने हथियार उठा लिए हैं। सभी का कहना है कि अगर खतरा बढ़ता है तो वह देश की रक्षा में पीछे नहीं हटेंगे और अपनी …

यूक्रेन। यूक्रेन की रक्षा करने के लिए अब वहां के आम नागरिकों ने भी सेना का साथ देना शुरू कर दिया है। यहां कई सेक्टर में काम करने वाले लोगों ने हथियार उठा लिए हैं। सभी का कहना है कि अगर खतरा बढ़ता है तो वह देश की रक्षा में पीछे नहीं हटेंगे और अपनी सेना को पूरा योगदान देंगे।

यूक्रेन की जनता अब रूसी सेना के खिलाफ हथियार उठा चुकी है। यहां के लोगों का कहना है कि उनका शहर अगर रूसी सेना के पास चला गया तो वह चुप नहीं बैठेंगे। रूसी सेना को हर तरीके से जवाब देंगे। भले ही यूक्रेन की आर्मी उनकी रक्षा के लिए तैनात है, इसके बावजूद अगर खतरा बढ़ा तो शहर में हर घर की खिड़की से फायरिंग होगी।

लिहाजा अब ये साफ हो चुका है कि यूक्रेन में गोरिल्ला वार की तैयारी हो चुकी है। यहां रूसी सेना घुस चुकी है। उसका जवाब देने के लिए लोगों ने कमर कसना शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें-

खारकीव में फायरिंग करते हुए घुसी रूसी सेना, यूक्रेनी सैनिकों ने भी किया जवाबी हमला