इटावा: विग पहनकर पहुंचा दूल्हा, पोल खुली तो दुल्हन ने शादी करने से किया इनकार

इटावा। भरथना इलाके में अजय कुमार नाम का युवक अपनी बारात लेकर गया था। खबर के मुताबिक सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था,जिसके बाद जयमाला समारोह शुरू हुआ। इस दौरान दूल्हा बार-बार अपना सेहरा ठीक कर रहा था, जो दुल्हन को अजीब लगा। इसी दौरान किसी ने दुल्हन को बताया कि उसका दूल्हा गंजा …
इटावा। भरथना इलाके में अजय कुमार नाम का युवक अपनी बारात लेकर गया था। खबर के मुताबिक सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था,जिसके बाद जयमाला समारोह शुरू हुआ।
इस दौरान दूल्हा बार-बार अपना सेहरा ठीक कर रहा था, जो दुल्हन को अजीब लगा। इसी दौरान किसी ने दुल्हन को बताया कि उसका दूल्हा गंजा है और उसने अपने सिर पर विग लगाई हुई है। दुल्हन को ये सुनकर बड़ा झटका लगा और वो स्टेज पर ही बेहोश होकर गिर पड़ी।
होश में आने पर दुल्हन वने शादी से इनकार कर दिया। दोनों पक्षों के लोगों ने लड़की को काफी समझाने बुझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं मानी और आखिरकार अजय को बिना दुल्हन के ही घर वापस लौटना पड़ा।