लखीमपुर खीरी में मतदानकर्मी को पड़ा दिल का दौरा, हालत स्थिर

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान के दौरान बुधवार को लखीमपुर खीरी जिले में एक मतदानकर्मी को दिल का दौरा पड़ने के बाद उसे तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बतायी गयी है। जिला प्रशासन द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मतदान के दौरान …
लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान के दौरान बुधवार को लखीमपुर खीरी जिले में एक मतदानकर्मी को दिल का दौरा पड़ने के बाद उसे तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जहां उसकी हालत स्थिर बतायी गयी है। जिला प्रशासन द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मतदान के दौरान धौरहरा विधानसभा क्षेत्र के सिसैया मतदान केन्द्र पर मतदानकर्मी जितेन्द्र पाल को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। मतदान केन्द्र पर मौजूद निर्वाचन अधिकारियों ने तत्काल उसे जिला चिकित्सालय में उपचार के लिये भर्ती कराया। मरीज की हालत फिलहाल स्थिर बतायी गयी है।
इस बीच लखीमपुर खीरी जिले में शाम पांच बजे तक 62.45 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। धौरहरा विधानसभा क्षेत्र के गणेशपुर गांव मे आजादी के बाद महिलाओं ने मतदान में पहली बार भागीदारी की। पुरातनपंथी परंपराओं की बेड़ियों में जकड़े इस इलाके में ऐसे गांव अभी भी हैं जहां परिवार के लोग महिलाओं को मतदान करने की छूट नहीं देते हैं। सुबह से तेज गति से शुरू हुए मतदान ने दो बजे तक रफ्तार बरकरार रही इसके मतदाताओं की चाल सुस्त होती गई।
लखीमपुर क्षेत्र के कादी पुरसानी मतदान केन्द्र पर एक ईवीएम में समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह वाला बटन प्लास्टिक चिपकाने वाले पदार्थ से जाम करने की शिकायत मिली। इस पर कुछ समय के लिये मतदान रोक दिया गया। बाद में ईवीएम बदलने पर मतदान शुरू हो सका। इस दौरान श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के फरधान स्थित मतदान केन्द्र पर मतदाताओं ने ईवीएम में सभी मत भाजपा के पक्ष में जाने का आरोप लगाया। निर्वाचन अधिकारियों ने इसकी तत्काल जांच कर शिकायत को बेबुनियाद बताया।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद: रिटायर्ड प्रोफेसर के घर हुई लूट का 24 घंटे में खुलासा, 4 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा