बरेली: जंक्शन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने की तैयारी

बरेली,अमृत विचार। रेलवे जंक्शन पर यात्री सुविधा बढ़ाने पर जोर दे रहा है। इसी क्रम में उत्तर रेलवे बड़ौदा हाउस नई दिल्ली की टीम ने मंगलवार को बरेली जंक्शन का निरीक्षण किया। सुबह करीब 11 बजे डिप्टी चीफ कमर्शियल मैनेजर हर्ष कुमार यहां पहुंचे। दो घंटे तक वह व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। निरीक्षण के …
बरेली,अमृत विचार। रेलवे जंक्शन पर यात्री सुविधा बढ़ाने पर जोर दे रहा है। इसी क्रम में उत्तर रेलवे बड़ौदा हाउस नई दिल्ली की टीम ने मंगलवार को बरेली जंक्शन का निरीक्षण किया। सुबह करीब 11 बजे डिप्टी चीफ कमर्शियल मैनेजर हर्ष कुमार यहां पहुंचे। दो घंटे तक वह व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी प्लेटफार्म, वेटिंग हाल, आरक्षण बिल्डिंग आदि को देखा। उन्होंने यात्री सुविधा के विस्तार के लिए रिपोर्ट तैयार की। स्टेशन अधीक्षक समेत जंक्शन के दूसरे अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद वह टीम के साथ मुरादाबाद लौट गए।
अब दो सप्ताह बाद डिप्टी सीसीएम बरेली जंक्शन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार की रिपोर्ट रेल मंडल कार्यालय मुरादाबाद को प्रेषित करेंगे। प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार होने के बाद जंक्शन की सुविधाओं में विस्तार की बात कही जा रही है। खाद्य-पेय, यात्री शेड, टिकट विडों आदि सुविधाएं बढ़ाई जा सकती हैं।
ये भी पढ़ें-
बरेली: बिजली बिल जमा न करने पर 10 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को नोटिस