कुशीनगर: तालाब से बरामद हुआ एक सप्ताह से गायब व्यक्ति का शव

कुशीनगर: तालाब से बरामद हुआ एक सप्ताह से गायब व्यक्ति का शव

कुशीनगर। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मथौली बाजार निवासी मुन्ना मद्देशिया बेटा शंकर मद्वेशिया बीते  एक सप्ताह घर से गायब था जिसका शव गांव के एक पोखरे से बरामद हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर मथौली बाजार के एक पोखरे में शव पानी के ऊपर तैरते गांव के कुछ लोगों ने देखा …

कुशीनगर। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मथौली बाजार निवासी मुन्ना मद्देशिया बेटा शंकर मद्वेशिया बीते  एक सप्ताह घर से गायब था जिसका शव गांव के एक पोखरे से बरामद हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर मथौली बाजार के एक पोखरे में शव पानी के ऊपर तैरते गांव के कुछ लोगों ने देखा गया देखते यह जानकारी आग की तरह गांव में फैल गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज सुधीर सिंह मथौली बाजार चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह मय फोर्स पहुंच कर पोखरे से शव को निकलवा तत्पश्चात शव का पहचाना। बीते एक सप्ताह से गायब मथौली बाजार निवासी मुन्ना मद्देशिया 55 साल के रूप में हुई।

मृतक के परिजनों ने आशंका जताया है उक्त ब्यक्ति के गले पर रस्सी का निशान, चेहरे की चमड़ी छिली हुई दिखाई दे रहा है जिससे प्रतित हो रहा है कि हत्या किया गया है मुकामी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़े-देहरादून: जब मिस्टर खिलाड़ी बन गए मिस्टर इंडिया, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो…